Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दिखने में हमेशा ‘OVER WEIGHT’ लगते ये 6 Indian players, फिर भी आसानी से पास कर लेते फिटनेस टेस्ट

These 6 Indian players always looked 'OVER WEIGHT', yet they passed the fitness test easily

Indian players – दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को सिर्फ बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दम पर ही नहीं, बल्कि फिटनेस टेस्ट (Yo-Yo टेस्ट और अन्य फिटनेस ड्रिल्स) पास करना भी जरूरी होता है। लेकिन कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी (Indian players) हैं जो मैदान पर फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं, लेकिन देखने में हमेशा “ओवरवेट” (Overweight) लगते हैं।

ऐसे में फैंस अक्सर इन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर देते हैं, लेकिन इनकी फिटनेस और खेल पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। तो इसी मौके पर आइए जानते हैं ऐसे 6 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जो दिखने में “ओवरवेट” (Overweight) है लेकिन आसानी से पास कर लेते फिटनेस टेस्ट। 

रोहित शर्मा दिखने में “ओवरवेट” लेकिन पूरी तरह फिट 

Rohit Sharma has also talked about retiring from ODIs, he will leave cricket completely on this dayये बात जगजाहिर है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। तीनों फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड लाजवाब है। हालांकि, हिटमैन रोहित पर अक्सर उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठते रहे हैं। और तो और पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने तो मजाक में उन्हें “वड़ा पाव” तक कह दिया था।

Also Read – भारतीय क्रिकेटर का कबूलनामा, उम्र के साथ कर रहा था धोखाधड़ी, अब खुद खोला सबसे बड़ा राज़

और फिर क्या सोशल मीडिया पर लोग उनके वजन को लेकर चुटकी लेते हैं। लेकिन असल में सच्चाई यह है कि भारतीय खिलाड़ी (Indian players) में से एक रोहित शर्मा लगातार फिटनेस टेस्ट पास करते रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी व कप्तानी दोनों ही टॉप लेवल पर बनी हुई हैं।

ऋषभ पंत भी दिखने में “ओवरवेट”

इसके अलावा ऋषभ पंत मौजूदा समय में भारत के सबसे भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं। बता दे वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं। साथ ही भारतीय खिलाड़ी (Indian players) में से एक पंत के करियर में कई बार देखा गया है कि उनका वजन सीरीज के हिसाब से बढ़ता-घटता रहता है।

और तो और आईपीएल (IPL) में कई बार वह ओवरवेट नजर आए, तो वहीं T20 वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट। लेकिन इसके बावजूद उनकी फुर्ती, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी क्षमता पर कोई फर्क नहीं पड़ा। शायद यही वजह है कि उन्हें लेकर आलोचना जरूर होती है, पर वे आसानी से फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं।

पृथ्वी शॉ का भी इस लिस्ट में है नाम

साथ ही बता दे पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं। यहां तक कि एक बार रणजी ट्रॉफी से भी उन्हें बाहर रखा गया क्योंकि उनके शरीर में ज्यादा फैट पाया गया था। लेकिन इन सबके बावजूद भारतीय खिलाड़ी (Indian players) में से एक शॉ फिटनेस टेस्ट पास करते हैं और मैदान पर आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का पासा पलटने की काबिलियत रखते हैं।

आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में उनकी बल्लेबाजी ने बार-बार यह साबित किया है कि उनका वजन उनके टैलेंट और फिटनेस टेस्ट पास करने की क्षमता को ज़रा भी प्रभावित नहीं करता।

कुलदीप यादव को भी कहते है “ओवरवेट”

वहीं भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव अपनी कलाई की जादूगरी से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तोड़ सकते हैं। हालांकि, कई बार उन्हें लेकर कहा जाता है कि वह स्लिम और फिट नहीं दिखते। और तो और सोशल मीडिया पर उन्हें भी “ओवरवेट” कहकर ट्रोल किया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय खिलाड़ी (Indian players) में से एक कुलदीप ने फिटनेस टेस्ट में हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया (Team India) के लिए लगातार विकेट चटकाए हैं।

“ओवरवेट” की वजह से सरफराज को चयनकर्ताओं ने फिट रहने की सलाह दी

और तो और घरेलू क्रिकेट में रन मशीन कहे जाने वाले सरफराज खान की फिटनेस हमेशा चर्चा का विषय रही है। दरअसल, उनके वजन को लेकर कई बार सवाल उठाए गए। यहाँ तक कि चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल करने से पहले फिटनेस पर सुधार लाने की शर्त रखी थी।

लेकिन फिर भारतीय खिलाड़ी (Indian players) में से एक सरफराज ने मेहनत की और फिटनेस टेस्ट पास कर टीम इंडिया (Team India) का दरवाजा खटखटाया। हालांकि फैंस उन्हें देखकर भले ही “ओवरवेट” कहें, लेकिन उनकी रन बनाने की भूख और फिटनेस टेस्ट पास करने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। पर ताज़ा खबरों के मुताबिक उन्होंने अपना वजह कुछ काम भी किया है। 

अंशुल कंबोज भी दिखने में “ओवरवेट” 

और आखिर में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज का भी मजाक पहले उनके वजन को लेकर उड़ाया जाता था। पर बता दे उन्होंने खुद पर मेहनत की और टीम इंडिया (Team India) तक पहुंचने का सफर तय किया। दरअसल, भारतीय खिलाड़ी (Indian players) में से एक अंशुल की फिटनेस ने यह साबित कर दिया कि बाहर से “ओवरवेट” दिखने का मतलब यह नहीं कि खिलाड़ी अनफिट है। गौरतलब है कि अंशुल अब भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बनने की ओर बढ़ रहे हैं।

Also Read – धोनी की मेहरबानी और सिफारिश से इस खिलाड़ी को मिला एशिया कप 2025 का टिकट, नहीं तो रणजी खेलने के भी लायक नहीं

FAQs

कौन-कौन से भारतीय खिलाड़ी दिखने में ओवरवेट लगते हैं लेकिन फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं?
रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, अंशुल कंबोज, पृथ्वी शॉ, कुलदीप यादव और सरफराज खान ऐसे खिलाड़ी हैं।
क्या ओवरवेट दिखने का मतलब है कि खिलाड़ी अनफिट है?
नहीं, क्रिकेटर्स भले ही देखने में ओवरवेट लगें, लेकिन अगर वे फिटनेस टेस्ट पास कर रहे हैं तो उन्हें अनफिट नहीं कहा जा सकता।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!