These 6 Indian players can announce their retirement in the beginning of 2025, including many legends like Rohit Sharma

साल 2024 की समाप्ति में अब केवल 1 दिन का समय बचा हुआ है। सभी लोग नए साल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन साल 2025 की शुरुआत भारतीय फैंस के लिए काफी दुःख दायक होने वाली है। चूंकि इस साल की समाप्ति और नए साल के आगमन के साथ ही 2 या 3 नहीं बल्कि पुरे 6 भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं, जिनमें मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 6 खिलाड़ी कौन हैं, जो साल 2025 की शुरुआत में ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 6 खिलाड़ी

rohit sharma and virat kohli

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

साल 2025 के शुरुआत में ही जो 6 खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उनमें सबसे पहला नाम रोहित शर्मा का है। मालूम हो कि रोहित की उम्र 37 साल हो गई है और वह बीते कई मैचों से लगातार फ्लॉप रहे हैं। इस वजह से वह टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

विराट कोहली (Virat Kohli)

रोहित शर्मा के साथ ही साथ विराट कोहली भी टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं। चूंकि बीते काफी समय से टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी निराश करने वाला रहा है। उन्होंने बीते 15 पारियों में महज एक बार 100 और 50 रनों का आंकड़ा पार किया है।

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)

भारत के स्टार तेज गेंदबाजों में से एक ईशांत शर्मा साल 2021 के बाद से ही टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सके हैं और अब टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिस वजह से उनका टीम में शामिल हो पाना नामुमकिन है। इस वजह से ईशांत शर्मा भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara)

इंडियन टेस्ट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार चेतेश्वर पुजारा भी साल 2023 के बाद से टीम इंडिया में एंट्री नहीं कर सके हैं और अब उनके वापसी के आसार पूरी तरह से खत्म होते दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से वह भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

भारत के स्टार मिडल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद से टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सके हैं, जिस वजह से वह भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मालूम हो कि रहाणे को पहले भी काफी समय बाद टीम में मौका मिला था।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भुवी को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है और अब धीरे धीरे एक से एक स्टार तेज गेंदबाज टीम इंडिया में जगह बना रहे हैं। इस वजह से भुवनेश्वर की वापसी असम्भव है। ऐसे में वह संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इस वजह से हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते टेस्ट क्रिकेट, आज आप भी जान ले कारण