Prithvi Shaw: आईपीएल को शुरु होने में अब 10 दिन का सयम भी शेष नहीं है। इस 18वें संस्करण के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। आईपीएल की धूम दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ फैंस के अंदर भी देखने को मिल रही है।
हालांकि इस लीग के बाद 6 स्टार भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि देश छोड़ विदेशी मुल्क से खेलने निकल जाएंगे। इस लिस्ट में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और स्टार गेंदबाज युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) चहल का भी नाम शामिल है।
IPL के बाद विदेश का रुख करेंगे ये 6 खिलाड़ी
पृथ्वी शॉ
भारतीय होनहार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल के बाद काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में खेलते नजर आ सकते हैं। दरअसल 22 मार्च से हो शुरु हो रहे आईपीएल में पृथ्वी खेलते नजर नहींं आएंगे क्योंकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा है। साथ ही वह टीम इंडिया से भी लंबे वक्त से दूर चल रहे हैं और अब उनकी घरेलू टीम मुंबई ने भी उन्हें फिटनेस का कारण देकर टीम से बाहर कर दिया है जिस कारण वह अपने करियर को बचाने के लिए विदेश का रुख कर सकते हैं। इससे पहले भी उन्होंने वनडे कप खेला है जिसमें उनके प्रदर्शन की सराहना की गई थी।
युजवेंद्र चहल
इसी कड़ी में दूसरा नाम टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का है। युजवेंद्र भी आईपीएल का बाद विदेशी टीम का रूख करेंगे। वह जून में नॉर्थम्पटनशायर के लिए चैंपियनशिप और वनडे कप में खेलते नजर आएंगे और बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। दरअसल चहल भी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं उन्होंने अपना आखिरी मैच 2023 में खेला था। उसके बाद से टीम का हिस्सा तो बने लेकिन उन्हें प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं मिला।
अजिंक्या रहाणे
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और इस आईपीएल सीजन केकेआर से खेलने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी आईपीएल का बाद काउंटी क्रिकेट का रुख कर सकते हैं। वह भी अपने क्रिकेट के जिंदा रखरने के लिए विदेशी टीम का सहारा ले सकते हैं। बता दें रहाणे भी लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं जिस कारण इंग्लैंड के चैंपियनशिप खेलते दिखाई देंगे। पिछले साल रहाणे लीसेस्टरशर टीम के लिए खेलते नजर आए थे जिसमें उन्होंने शानदार शतक भी जड़ा था।
जयदेव उनादकट- SRH 1 करोड़
भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) काउंटी चैंपियनशिप में वापसी की है। वह ससेक्स के लिए 2 साल 2025-26 खेलने के लिए बाधित हैं। इससे पहले भी जयदेव ससेक्स के लिए धमाल मचा चुके हैं अब एक बार फिर से वह खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें जयदेव इस आईपीएल सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे।
केएस भरत
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल भरत (KS Bharat) भी काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। वह भी चैंपियनशिप में दुलविच क्रिकेट क्लब के लिए खेलेंगे। अपने करियर को नई दिशा देने के लिए वह ऐसा कदम उठा रहे हैं। दरअसल केएस भरत पिछले एक साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है और इस आईपीएल में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, जिस कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया है।
View this post on Instagram
चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आईपीएल का हिस्सा नही हैं। पुजारा पिछले काफी समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें आखिरी बार साल 2023 में खेलते देखा गया था। जिस कारण पुजारा भी चैंपियनशिप और वनडे कप खेल सकते हैं। पुजारा का यह रणजी ट्रॉफी सीजन कुछ खास नहीं गया।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत के 16 खिलाड़ी फाइनल! 2 मुकाबलों के लिए 6 मिस्ट्री स्पिनरों को मौका