ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया: आज के दौर में भारतीय क्रिकेट में इतनी प्रतिस्पर्धा हो चुकी है कि टीम इंडिया में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिलता है. ऐसे वे किसी अन्य देश का रूख कर लेते हैं और वहाँ से क्रिकेट खेलने लगते हैं.

इसी कड़ी में अब एक या दो नहीं बल्कि एक साथ 6-6 खिलाड़ी शामिल हो गए हैं. दरअसल, एक साथ कुल 6 खिलाड़ियों ने भारत देश को छोड़ने का फैसला कर लिया है. इसमें टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisment
Advertisment

ये 6 भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे क्रिकेट

बता दें कि हम यहाँ पर जिन खिलाड़ियों के देश छोड़ने की बात कर रहें हैं वो सभी महिला खिलाड़ी हैं, जो इस बार वूमेन बिग बैश लीग 2024 में खेलती हुई नजर आएंगी. इस बार के ऑक्शन में टीमों ने कुल 6 भारतीय खिलाड़ियों को चुना है.

हालाँकि, कई दिग्गज प्लेयर इस बार की नीलामी में नहीं बिक सके हैं और इसमें बड़े नाम भी शामिल हैं. तो वहीं टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले ही रिटेन किया था और वे इस सीजन भी इसी टीम के लिए खेलती हुई नजर आने वाली हैं.

हरमनप्रीत कौर नहीं हुई सेलेक्ट

इन 6 भारतीय खिलाड़ियों ने अचानक छोड़ा भारत देश, अब ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का किया फैसला 1

बिग बैश लीग 2024-25 के लिए कुल 13 भारतीय खिलाड़ियों ने रजिशट्रेशन कराया था लेकिन इसमें सिर्फ 6 प्लेयर्स का ही चयन हुआ है और बाकी 7 खिलाड़ियों का चयन नहीं हुआ है. इन 7 प्लेयर्स में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम भी शामिल है.

Advertisment
Advertisment

कौर इससे पहले सिडनी थंडर के लिए खेल चुकी हैं लेकिन इस बार उन्हें किसी भी टीम ने अपनी टीम में नहीं चुना है. उनके अलावा बड़े नामों में श्रेयंका पाटिल और राधा यादव का नाम शामिल है, जिन्हें इस बार किसी भी टीम ने अपने स्काॉड में शामिल नहीं किया है.

ये 6 भारतीय खिलाड़ी बिग बैश लीग में खेलते हुए आएंगे नजर

मंधाना के अलावा इस बार अन्य 5 और खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगी. इस लिस्ट में दीप्ती शर्मा, जेमिमा राॉड्रिग्स, शिखा पांडे और विकेटकीपर बल्लेबाज यश्तिका भाटिया का नाम शामिल है. ये सभी खिलाड़ी इस बार के बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आने वाली हैं.

यश्तिका को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है और वे मंधाना के साथ खेलती हुई नजर आएंगी. तो वहीं शिखा पांडे को ब्रिस्बेन हीट ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है और वे इस टीम के लिए खेलती हुई दिखाई देंगी.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,4,4,4…. इस भारतीय बल्लेबाज ने रचा इतिहास, तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड, खेल डाली 277 रन की ऐतिहासिक पारी