चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. चैंपियंस ट्रॉफी इस बार 19 फरवरी से शुरू होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी लगभग 8 सालों के बाद हो रही है और सभी टीमें इस बार इसको जीतने को लेकर अपना पूरा जोर लगाने की कोशिश करेंगी। हालंकि इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी कई खिलाड़ियों की आखिरी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि कौन से वो खिलाड़ी है जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है.
Champions Trophy 2025 के बाद ये खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
रोहित शर्मा- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनो से लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में उन्होंने बाहर बैठने का फैसला लिया था, वो ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने थे. उनकी फिटनेस, फॉर्म और उम्र को देखते हुए उनकी ये आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी हो सकती है. सेलेक्टर्स रोहित शर्मा से बात कर चुके है कि वो अब उन्हें आगे टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं देख रहे है इसलिए ये उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है.
मोहम्मद शमी- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से पूरे वल्र्ड कप को भारतीय टीम के लिए एकतरफा सा कर दिया था, लेकिन उसके बाद उनकी चोट ने उनकी धार कम होती जा रही है और अब वो पूरी तरह से अभी फिट भी नहीं हो पाए है, इसलिए वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है.
मिचेल स्टार्क- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का भी ये आखिरी आईसीसी टूर्नमेंट हो सकता है. स्टार्क भी उम्र के उस पड़ाव पर पहुंच चुके है जहाँ पर उनके लिए तीनों फॉर्मेट खेलना काफी मुश्किल है इसलिए वो एक फॉर्मेट छोड़कर टी20 और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर सकते है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मिचेल स्टार्क संन्यास लेकर नए खिलाड़ियों के लिए रास्ता खोल सकते है.
महमदुल्लाह- बांग्लादेश के दिग्गज आलराउंडर महमदुल्लाह भी इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है. महमदुल्लाह की भी उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है और उनकी फॉर्म भी ख़राब चल रही है जिसकी वजह से उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वो क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते है.
मुश्फिकुर रहीम- बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम भी इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है. बांग्लादश की टीम इस समय ट्रांजीशन के दौर में पहुँच चुकी है जहँ उनके पुराने खिलाड़ी टीम से जा रहे है और नए खिलाड़ियों की जगह बन रही है और वर्ल्ड कप भी अभी दो सालों के बाद है जिसकी वजह से वो संन्यास ले सकते है, क्योंकि उनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है.
तबरेज़ शम्सी- साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज़ शम्सी भी इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते है. शम्सी भी पिछले कुछ समय से चोटों से जूझते रहे है और अब उनका मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलने का होगा और वो उसी को ध्यान में रखते हुए संन्यास ले सकते है.
जोश हेज़लवुड- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड भी इस चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते है. हेज़लवुड ने पिछले कुछ सालों में चोट की वजह से बहुत क्रिकेट मिस किया है और इस चैम्पियंस ट्रॉफी में भी उनके खलेने की सम्भावना कम ही है और अगर वो खेलते भी है तो इसके बाद वो संन्यास ले सकते है.