बांग्लादेश: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत का घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 खेली जानी है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई दिग्गजों को शमी किया गया है, जिसमें रविंद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
हालाँकि, 6 ऐसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जिन्हें इस टूर्नामेंट में नहीं चुना गया है लेकिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जगह मिल सकती है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच अगले महीने ये श्रृंखला खेली जानी है और ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए बहुत ही अहम होने वाली है.
दलीप ट्रॉफी में ये बड़े खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
दरअसल, पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट में एक चलन चल गया था कि तमाम बड़े खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं देते थे. हालाँकि, जब से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का मामला सामने आया है बोर्ड ने कड़ाई शुरू कर दी है और इसी कड़ी में तमाम बड़े खिलाड़ी अब दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
इस लिस्ट में ऋषभ पंत, केएल राहुल और रविंद्र जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. तो वहीं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी इस टूर्नामेंट में जगह मिली है. ऐसे में अब इससे साफ हो चुका है कि BCCI अब बड़े नामों को भी डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना अनिवार्य करना चाहती है.
इन 6 बूढ़े खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज ;में कुल 6 बूढ़े खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इस कड़ी में सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का है. रोहित दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
रोहित के अलावा विराट कोहली भी बांग्लादेश के खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. तो वहीं रविचंद्रन अश्विन का नाम भी इसमें शामिल है और वे भी बांग्लादेश के खेल सकते हैं.
तो वहीं पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा में मौका दिया जा सकता है. इन दोनों प्लेयर्स की टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी हो सकती है और बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं. तेज गेंदबाज उमेश यादव के घरेलू मैदानों पर रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.