CSK : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में पांच बार के विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस साल अपनी खराब बल्लेबाज़ी और खराब फील्डिंग के कारण लगातार हार का सामना कर रही है। टीम ने अब तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं लेकिन इन पांच मुकाबलों में टीम के हाथ में एक ही जीत लगी है। वहीं ऐसे में माना जा रहा है कि चेन्नई की टीम से आने वाले आईपीएल में कई खिलाड़ी रिलीज कर दिए जाएंगे और फिर कभी इन्हें टीम में दोबारा वापसी नहीं मिलेगी। आइए जानते हैं कौन हैं वो छह खिलाड़ी।
राहुल त्रिपाठी
इस सूची में सबसे पहले आते हैं राहुल त्रिपाठी। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी इस साल आईपीएल में फ्लॉप साबित हुए हैं। चेन्नई ने उन्हें तीन मुकाबलों में मौका दिया, जिनमें तीन मुकाबले खेलते हुए राहुल ने महज़ 30 रन बनाए हैं।
विजय शंकर
इस सूची में अगला नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर का। विजय शंकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन मुकाबलों में मौका दिया। पहले मुकाबले में वो फ्लॉप साबित हुए, तो वहीं दूसरे में उन्होंने 69 रनों की पारी खेली। लेकिन पंजाब के खिलाफ वो महज़ दो ही रन बना पाए।
रचिन रविंद्र
सूची में अगला नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर रचिन रविंद्र का। न्यूज़ीलैंड के रचिन रविंद्र इस आईपीएल सीज़न कुछ खास कमाल करते अब तक नहीं दिख रहे हैं। अपने खेले गए पांच मुकाबलों में महज़ पहले मुकाबले में ही उनके नाम अर्धशतक की पारी आई थी, उसके बाद वह लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं। इस साल खेले गए पांच मुकाबलों में उनके बल्ले से महज़ 145 ही रन आए हैं।
दीपक हुड्डा
चेन्नई की टीम के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी इस आईपीएल सीज़न फ्लॉप साबित हुए हैं। दीपक हुड्डा को चेन्नई सुपर किंग्स ने दो अहम मुकाबलों में मौका दिया लेकिन दोनों में दीपक के बल्ले से रन नहीं आए। मुंबई के खिलाफ दीपक ने महज़ तीन रनों की पारी खेली, तो वहीं बेंगलुरु के खिलाफ उनके बल्ले से महज़ 4 रनों की पारी आई।
जेमी ओवरटन
चेन्नई सुपर किंग्स को अपने इंग्लिश गेंदबाज़ जेमी ओवरटन से भी काफी उम्मीदें थीं लेकिन ओवरटन भी इस आईपीएल सीज़न फ्लॉप साबित हुए हैं। चेन्नई ने उन्हें पहले मुकाबले में मौका दिया था, जिसमें उन्होंने 30 रन खाए थे और एक भी विकेट हाथ नहीं लगी थी। वहीं बल्लेबाज़ी से उन्होंने महज़ 11 रनों का योगदान दिया था।
शिवम दुबे
सूची में अगला नाम चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर और बतौर इंपैक्ट प्लेयर चेन्नई के लिए बल्लेबाज़ी करने वाले शिवम दुबे का है। शिवम दुबे भी इस आईपीएल सीज़न फ्लॉप साबित हो रहे हैं। अपने खेले गए पांच मुकाबलों में शिवम के बल्ले से महज़ 106 रन ही आए हैं। मुंबई के खिलाफ शिवम ने 9 रनों पर अपनी पारी को समाप्त कर दिया था, वहीं बेंगलुरु के खिलाफ 19, तो राजस्थान के खिलाफ 18, दिल्ली के खिलाफ 18 और पंजाब के खिलाफ बल्ला खोलने की कोशिश करते हुए 42 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें : लगातार 4 हार से CSK ने अपने नाम कर लिए ये 5 शर्मनाक रिकॉर्ड, धोनी के माथे पर लग गया कलंक