Emerging Asia Cup 2024: इस समय इमर्जिंग टीम एशिया कप का छठा संस्करण मस्कट, ओमान में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में इंडिया ए (India A) ने अब तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इमर्जिंग एशिया कप 2024 (Emerging Asia Cup 2024) में इंडिया ए ने अब तक पाकिस्तान ए और यूएई की टीम से मुकाबला खेला है।
इंडिया ए बीती रात 22 अक्टूबर को यूएई की टीम से भिड़ी थी। इस दौरान भारत के कई खिलाड़ी यूएई की ओर से खेलते दिखाई दिए, जिस वजह से उनपर कई सारे आरोप लगाए जा रहे हैं।
यूएई की ओर से खेलते दिखाई दिए भारतीय खिलाड़ी
दरअसल, इंडिया ए और यूएई के बीच हुए मुकाबले में यूएई की प्लेइंग 11 में एक दो नहीं बल्कि पुरे 6 खिलाड़ी ऐसे थे, जिनका ताल्लुक भारत से है। इस वजह से कई फैंस उन खिलाड़ियों पर आरोप लगा रहे हैं कि वह मात्र 50 लाख रुपये की लालच में टीम इंडिया के खिलाफ खेल रहे थे। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं है बल्कि वह अब भारत को छोड़ चुके हैं और यूएई की ओर से ही खेल रहे हैं।
यूएई की ओर से खेल रहे हैं यह 6 खिलाड़ी
बता दें कि जिन 6 खिलाड़ियों की बात करी जा रही है उनमें आर्यांश शर्मा (Aryansh Sharma), मयंक राजेश कुमार (Mayank Rajesh Kumar), राहुल चोपड़ा (Rahul Chopra), संचित शर्मा (Sanchit Sharma), विष्णु सुकुमारन (Vishnu Sukumaran) और नीलांश केसवानी (Nilansh Keswani) हैं। मालूम हो कि यह सभी खिलाड़ी यूएई क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं और इन्होंने इंडिया ए के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया ए और यूएई के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो इसमें यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम 20 ओवरों में 107-10 रन ही बना सकी। इस बीच राहुल चोपड़ा में 50 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इंडिया ए ने 10.5 ओवरों में ही 111-3 रन बनाकर इस टारगेट को चेस कर लिया। इस दौरान इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए।