चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार रोहित शर्मा को सौंपी गई है। रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए इन खिलाड़ियों के ऊपर इंजरी के बादल छाए हुए हैं और ये खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर भी हो सकते हैं। इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Champions Trophy 2025 के पहले इंजर्ड हो सकते हैं ये खिलाड़ी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम के कई खिलाड़ी बीसीसीआई के फैसले की वजह से इंजर्ड हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
इस वजह से इंजर्ड हो सकते हैं सभी खिलाड़ी
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिन खिलाड़ियों का चुनाव किया गया है उस स्क्वाड के 6 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक पहले रणजी क्रिकेट में हिस्सा लेंगे। कहा जा रहा है कि, अगर रणजी मैचों के दौरान ये खिलाड़ी इंजर्ड हो गए तो फिर भारतीय टीम मैनेजमेंट को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
बीसीसीआई ने यह नियम बनाया है कि अब सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य है और अगर कोई खिलाड़ी इस फैसले को नहीं मानता है तो उसे टीम और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दोनों से ही बाहर किया जा सकता है। ईशान किशन को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा डोमेस्टिक न खेलने की वजह से ही बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया पर बोझ बनता जा रहा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी चयनकर्ताओं ने आँख में पट्टी बांधकर दे दी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह