Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे ये 6 सीनियर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे इंग्लैंड ODI सीरीज, आराम करने का फैसला

Border Gavaskar Trophy

Border Gavaskar Trophy: मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉडर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत भारत के लिए कुछ खास नहीं रही। भारत ने शुरुआत में अपने विकेट जल्द ही गंवा दिए। भारत को इस सीरीज के बाद इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की ODI सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हिस्सा लेने वाले इन 6 खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।

इंग्लैंड ODI सीरीज में नहीं दिखेंगे ये 6 सीनियर खिलाड़ी

भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अगले साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भिड़ना होगा। फरवरी 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए सेलेक्टर टीम के उन 6 खिलाड़ियों को आराम दे सकती हैं जो मौजूदा सीरीज BGT का हिस्सा हैं।

आगामी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह काफी किफायती साबित हो सकते हैं। बता दें कि ये खिलाड़ी पिछले कुछ सीरीज से लगातार खेल रहे हैं। जिस कारण इन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। हालांकि अभी पाकिस्तानी की मेजबानी में भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में जाना तय नहीं है।

कब है इंग्लैंड के साथ सीरीज

बता दें कि भारत को अगले साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड से भिड़ना है। भारत को साल 2025 में 22 जनवरी से 02 फरवरी के बीच इंग्लैंड के साथ पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद  भारत को 06 फरवरी से 12 फरवरी तक इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की ODI सीरीज खेलना है।

ये हो सकती है इंडिया की टीम

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीप), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रियान पराग, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत की यंग 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! दल में 25 से कम उम्र वाले 8 खिलाड़ी शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!