IPL दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग है इस बात की पुष्टि अब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने भी कर दी है. दरअसल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच t20 सीरीज होनी है, लेकिन इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ियों ने जाने से मना कर दिया है. इसके पीछे की बड़ी वजह है इंडियन प्रीमियर लीग. दरअसल सभी बड़े खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में किसी न किसी टीम के हिस्सा है. इस वजह से इन खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है और यह खिलाड़ी अब आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे.
नहीं खेलेंगे सेंटनर
आईपीएल के दबदबे का आप अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि खिलाड़ी दूसरे देशों से मुकाबला खेलने के लिए मना कर दे रहे हैं. ताजा मामला है न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का. न्यूजीलैंड के कई दिग्गज खिलाड़ी जिसमें न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल तक पहुंचने वाले कप्तान मिचेल सेंटनर भी शामिल है. इन्होंने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इनकार कर दिया है. दरअसल मिचेल सेंटनर इस बार आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के साथ है, ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने के बजाय आईपीएल खेलने का फैसला किया है.
इन खिलाड़ियों ने भी किया इनकार
इसके साथ ही न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ड्वेन कन्वे भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आयेंगे. उन्होंने भी पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने से इनकार किया है. इस सूची में लौकी फरफर्गुसन, धांसू बल्लेबाज रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स और बेवन जैकब्स का नाम भी है. बता दें ये खिलाड़ी आईपीएल में किसी न किसी टीम का हिस्सा है. ऐसे में इन्हें खूब सारे पैसे भी मिले हैं, इसके बाद इन खिलाड़ियों ने इस बात पर अपनी राय रखी कि वह पाकिस्तान के साथ होने वाले सीरीज के बजाय आईपीएल में खेलेंगे.
बता दे इस बात की चर्चा पाकिस्तान में खूब तेजी से है दरअसल न्यूजीलैंड ने सीरीज के लिए अपनी बी टीम को भेजा है जो पाकिस्तान से T20 का मुकाबला खेलेगी और न्यूजीलैंड के सभी दिग्गज आईपीएल खेलने के लिए भारत आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बिना एक भी बॉल खेले 131 आईपीएल मैचों का हिस्सा रह चुका हैं ये शख्स, आजकल जमकर कर रहा पॉडकास्ट