England Test Series: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए अब हलचल तेज हो गई हैं। इस सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है, जिसके लिए टीम टीम इंडिया आईपीएल के समापन के कुछ दिन बाद रवाना हो जाएगी। बता दें सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है हांलाकि रिपोर्ट है कि इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान संभवतः 23 या 24 मई को हो सकता है।
लेकिन उससे पहले कुछ गुप्त सुत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि इस सीरीज के लिए टीम के ये 7 दिग्गज खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं दिया जाएगा। तो आईए जानते हैं कौन है वो 7 खिलाड़ी-
इन 7 दिग्गजों को नहीं मिलेगा मौका
अजिंक्य रहाणे
भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए नहीं चुना जाएगा। रहाणे भले ही टेस्ट के स्टार बल्लेबाज हैं लेकिन उसके बावजूद उनकी बढ़ती उम्र के कारण कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम में मौका नहीं देना चाहेंगे बल्कि उनकी जगह वह टीम में युवाओ को आगे लाने का काम करेंगे। बता दें रहाणे ने 85 मैच में 5077 रन बनाए हैं। साथ ही बताते चले की रहाणे आखिरी बार 2023 में खेलते हुए दिखे थे।
चेतेश्वर पुजारा
इस सूची में दूसरा नाम भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का आता है। उन्हें भी बोर्ड उनकी बढ़ती उम्र के कारण ही टीम में नहीं चुनने का फैसला लेगी। पुजारा आखिरी बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। बता दें पुजारा ने अपने करियर में कुल 103 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।
भुवनेश्वर कुमार
पुजारा के बाद अगला नाम भुवनेश्वर कुमार का आता है। वह भी लंंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। साथ ही 2022 के बाद से उन्होंने इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है तो उनका इस सीरीज में भी चुना जाना असंभव है। भुवी ने टेस्ट फॉर्मेट में अभी तक 21 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने विपक्षी टीम के 63 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर हुए जोस बटलर, रिप्लेसमेंट के लिए आशीष नेहरा ने कोहली के दुश्मन को बुलाया
उमेश यादव
37 वर्षिय उमेश यादव को भी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए न चुना जाना तय है। उमेश को नहीं चुने जाने के पीछे का सबसे पड़ा कारण उनकी उम्र और बीसीसीआई का युवाओं की ओर रुख है। बीसीसीआई ने उन्हें साल 2023 के बाद से खेलने का मौक नहीं दिया है। टेस्ट में उमेश ने 57 मैच में 170 विकेट चटकाए हैं।
इशांत शर्मा
वहीं इशांत शर्मा की बात की जाए तो उन्हें भी ऐज फैक्टर के कारण इंग्लैंड सीरीज में नहीं चुना जाएगा। भले ही इशांत शर्मा टेस्ट के बेहतरी गेंदबाज हैं लेकिन बीसीसीआई अब उनकी जगह टीम में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों को मौका देना चाहेगी। बता दें इशांत ने 105 मैच में 311 विकेट चटकाए हैं।
सूर्य कुमार यादव
अब इस लिस्ट में अगला नाम सूर्य कुमार यादव का आता है। सूर्या लंबे वक्त से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। दरअसल उन्हें टेस्ट में कई मौका दिया गया लेकिन वह उन अवसर पर खड़े नहीं उतर पाए, जिस कारण वह अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और अब उनकी टेस्ट टीम में जगह भी नहीं बनती है। सूर्या ने 1 टेस्ट मैच में महज 8 रन बनाए हैं। वह पहली और आखिरी बार साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।
हार्दिक पांड्या
सूर्या के बाद जिस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका नहीं दिया जाएगा वह कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या है। हार्दिक पाड्या साल 2018 से टेस्ट फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं। हार्दिक खुद ही टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक की फिटनेस उन्हें लंबे फॉर्मेट खेलने की इजाजत नहीं देती। हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 532 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 का फाइनल ईडन गार्डन्स में करने कोलकाता बोर्ड ने लगाया एड़ी चोटी का जोर, BCCI को सौंपी पूरी रिपोर्ट