These 7 Indian players are announcing their retirement by the end of 2024, they have grown old, have won many memorable matches for Team India

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है, जिस वजह से कई स्टार खिलाड़ियों को टीम इंडिया से लगातार बाहर रहना पड़ रहा है और उन्हीं में से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो साल 2024 के अंत तक संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में आइए एक-एक करके उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो साल 2025 के आगाज के साथ अपने नए करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

यह 7 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

Team India

Advertisment
Advertisment

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं, जिस वजह से कई सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से लगातार बाहर रहना पड़ रहा है। इसी वजह से उन खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। साल 2024 के खत्म होने के साथ ही जो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं उनमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), पियूष चावला (Piyush Chawla), रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha), अमित मिश्रा (Amit Mishra) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का नाम शामिल है।

बढ़ती उम्र और मौके नहीं मिलने की वजह से ले सकते हैं संन्यास

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार, पीयूष चावला, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और मयंक अग्रवाल यह सभी खिलाड़ी धीरे-धीरे बुढ़ापे की ओर जा रहे हैं और इन्हें टीम इंडिया में भी मौका नहीं मिल रहा है, जिस वजह से यह जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

मालूम हो कि चेतेश्वर पुजारा व अजिंक्य रहाणे को बीती साल टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था। जबकि भुवनेश्वर कुमार 2022 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं पीयूष चावला 2012 तो रिद्धिमान साहा 2021 के बाद से टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। मयंक अग्रवाल की बात की जाए तो वह 2022 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में यह सभी खिलाड़ी कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. हिन्दू क्रिकेटर सौम्या सरकार बने वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी, खेली 208 रन की तूफानी पारी

Advertisment
Advertisment