These 7 Indian players played Border-Gavaskar, but are sure to be out of the Test series against England

India vs England Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज अब समाप्त हो चुकी है और इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 के बड़े अंतर से शानदार जीत हासिल हुई है। इस सीरीज में कई खिलाड़ियों का काफी खराब प्रदर्शन रहा था, जिस वजह से वह इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में शायद ही खेलते दिखाई देंगे। तो आइए 7 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिनका इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में खेलना काफी मुश्किल है।

इन 7 खिलाड़ियों को नहीं मिल सकेगी टीम में जगह

Indian test team

जिन 7 खिलाड़ियों को इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिल सकेगा उनमें पहला रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हर्षित राणा, देवदत्त पडीक्कल, आकाश दीप और रविंद्र जड़ेजा का नाम शामिल है। बता दें की ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में इन सभी खिलाड़ियों का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, जिस वजह से इंग्लैंड के साथ होने जा रही सीरीज में इनका खेलते दिख पाना काफी मुश्किल है।

20 जून से शुरू होगी सीरीज

मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। यह सीरीज इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली जाएगी। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बीसीसीआई किन-किन खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका देगी। हमारे अनुसार बीसीसीआई इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंप सकती है। वहीं घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे कई खिलाड़ियों को टीम में चुना जा सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और तनुश कोटियन।

नोट: इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज की टीम को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन हमारे अनुसार इन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: BGT खत्म होते ही इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! सूर्या फिर कप्तान, अभिषेक-रिंकू-आवेश की छुट्टी