Team India: आईपीएल की टैगलाइन है “यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोतिः” जिसका अर्थ होता है “वेयर टैलेंट मीट्स ओपोर्तुनिटी”. आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और वो वहां पर अपना नाम भी बनाते है और उसके बाद टीम इंडिया (Team India) में खेलने का सपना भी साकार होता है.
आईपीएल 2025 भारत के युवा खिलाड़ियों के दमखम के लिए याद किया जायेगा कि कैसे नौजवान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर अपना नाम बनाया है और अब वो इसी साल टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर सकते है. तो चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो कि इस साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते है.
Team India के लिए डेब्यू कर सकते हैं IPL के ये स्टार्स
वैभव सूर्यवंशी- आईपीएल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने अपने टैलेंट से सभी को भौचक्का कर के रख दिया है. वैभव मात्र 14 साल के है और इतनी कम उम्र में उन्होंने आईपीएल में शतक भी लगा दिया है और इसी के साथ वो टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है. वैभव के टैलेंट और उनके आक्रामक खेल को देखते हुए उन्हें इस साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. वैभव ने दिखाया है कि अगर टैलेंट और कुछ करने का जूनून हो तो फिर उम्र मायने नहीं रखती है.
वैभव ने इस साल आईपीएल में 5 मैच खेले है जिनकी 5 परियों में 31.00 की औसत और 209.45 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाये है.
आयुष म्हात्रे- आयुष म्हात्रे ने भी 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था और उन्होंने अपने डेब्यू में काफी अच्छी पारी खेली थी. उसके बाद से ही उन्होंने अभी तक सभी को काफी प्रभावित किया है. उनकी बैंगलोर के खिलाफ खेली गयी 94 रनों की पारी ने दिखाया है कि वो क्या कर सकते है. आयुष ने टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आयुष म्हात्रे के खिलाफ एक ओवर में 6 बाउंड्री लगाकर 26 रन बटोरे थे.
उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें इस साल टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. आयुष का ये प्रदर्शन और भी कबीले तारीफ है क्योंकि इस सीजन चेन्नई की बल्लेबाजी ठंडी पड़ी हुई थी उसको उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर ज्वाला देने का काम किया है.
आयुष ने आईपीएल में अभी तक 4 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 4 पारियों में 40.75 की औसत और 185 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाये है.
प्रियांश आर्या- इस आईपीएल में एक और युवा ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने भी अपनी बल्लेबाजी से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ शतक लगाया था जो कि आईपीएल के सबसे बेस्ट शतकों में से एक था. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी उनको काफी ज्यादा हाइली रेट करते है इसलिए उनको इस साल टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल सकता है.
प्रियांश ने इस सीजन अभी तक 11 मैच खेले है जिनकी 11 पारियों में 31.54 की औसत और 192 के स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाये है.
प्रभसिमरन सिंह- प्रभसिमरन सिंह के टैलेंट की बात तो हमेशा से होती थी लेकिन वो कभी भी कंसिस्टेंट नहीं थे जिसके कारण ही उन पर हमेशा से सवाल उठाये जाते थे लेकिन इस आईपीएल में उन्होंने सभी सवालों का करारा जवाब दिया है. उन्होंने इस सीजन काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कई कमाल की पारियां खेली है. उनकी आक्रमकता और उनके निरनन्तरता को देखते हुए उन्हें अब टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.
प्रभसिमरन सिंह ने इस आईपीएल में अभी तक 11 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 11 पारियों में 39.72 की औसत और 170.03 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाये है.
अंगकृश रघुवंशी- अंगकृश रघुवंशी के टैलेंट की भी बात हमेशा से होती थी लेकिन उन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए ज्यादा मौका नहीं मिल पाते थे लेकिन इस सीजन उनको लगातार मौके मिले है और उन्होंने अपने टैलेंट को जस्टिफाई किया है. रघुवंशी इस सीजन कोलकता की बल्लेबाजी की धुरी बने हुए है जिनके इर्द गिर्द ही उनकी बल्लेबाजी घूमती है. रघुवंशी न सिर्फ निरन्तर रन बना रहे है बल्कि वो काफी अच्छे स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी कर रहे है.
रघुवंशी ने इस सीजन अभी तक 10 मैच खेले है जिनकी 9 पारियों में 40.71 के औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाये है.
सुयश शर्मा- मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा ने इस सीजन काफी अच्छी गेंदबाजी की है. सुयश को पिछले सीजन ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस सीजन उन्हें हर मैच खेलने का मौका मिला है और उन्होंने अच्छा भी किया है. सुयश ने इस सीजन भले ही ज्यादा विकेट नहीं लिए है लेकिन मुश्किल परिस्थिति में आकर अपनी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की है और रनों पर लगाम लगाया है, जिसके चलते टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी हुई है. उनकी इस शानदार गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
सुयश ने इस सीजन 10 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 80.50 की औसत और 8.25 की इकॉनमी से 4 विकेट लिए है.