IPL: टीम इंडिया को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ वाइट बॉल की सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश और इंडिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज अगस्त के महीने में खेली जाएगी.
हालाँकि इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस सीरीज के लिए आईपीएल (IPL) में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियो को टीम में मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है.
प्रभसिमरन सिंह कर सकते हैं टीम इंडिया डेब्यू
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को टीम में मौका दिया जा सकता है. प्रभसिमरन के पास काबिलियत है और इस बार उन्होंने उस काबिलियत को प्रदर्शन में भी बदला है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच एकतरफा कर दिया था. उनकी इसी काबिलियत को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रिंस को भी मिल सकता है मौका
दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी गेंदबाजी का जोहर दिखाने के बाद आईपीएल में अपना नाम बनाने वाले तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है. प्रिंस ने इस आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. प्रिंस ने अपनी गेंदबाजी में काफी निपुणता दिखाते हुए यॉर्कर, स्लोवर बॉल और कई अन्य वेरिएशन भी दिखाए है, जो कि टी20 क्रिकेट में काफी मायने रखता है. प्रिंस के टैलेंट और उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टी20 टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, नितीश रेड्डी, साई किशोर, प्रिंस यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, ज़ीशान अंसारी।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.