चैंपियंस ट्रॉफी: 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है और 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय घरेलु क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जाने वाले 8 खिलाड़ी पहले रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।
रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे यह 8 खिलाड़ी
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड सामने आ चुकी है और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए खिलाड़ियों में 8 ऐसे भी खिलाड़ी हैं। जो की पहले रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए नजर आएंगे।
रणजी ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल खेलेंगे। क्योंकि, इन सभी खिलाड़ियों ने रणजी में खेलने का फैसला किया है और अपनी घरेलु टीम से खेलेंगे। यह सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलेंगे।
इन दिन खेलेंगे मुकाबला
बता दें कि, रणजी ट्रॉफी में 23 जनवरी से मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में अपनी टीम से रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत खेलेंगे। जबकि केएल राहुल और विराट कोहली 30 जनवरी से खेले जाने वाले मुकाबले में खेलेंगे।
क्योंकि, राहुल और कोहली को चोट है। जिसके चलते यह दोनों 23 जनवरी वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। रणजी ट्रॉफी में खेलकर यह सभी खिलाड़ी अपनी पूरानी फॉर्म में वापस आना चाहेंगे।
बांग्लादेश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में है पहला मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलना है। जबकि दूसरा मैच इंडिया अपना पाकिस्तान के साथ 23 फरवरी को खेलेगी। जबकि 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ मैच खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।