Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत के चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल में जाते ही फैंस को लगा गहरा सदमा, पूरे 8 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फाइनल मुकाबला 9 मार्च के दिन खेला जाएगा और इस मुकाबले को दुबई में आयोजित किया जाएगा। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराकर फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया है। इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च के दिन लाहौर के मैदान में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान खेला जा रहा है।

जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो टीम फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी और भारतीय टीम के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) फाइनल मुकाबले के पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, 8 खिलाड़ियों ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Champions Trophy फाइनल के पहले 8 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

Retirement

ऋषि धवन

भारतीय टीम के लिए 3 ओडीआई और एक टी20 मैच खेल चुके बॉलिंग ऑलराउंडर ऋषि धवन ने साल 2025 के शुरुआत में सीमित ओवर की क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि इस दौरान इन्होंने कहा था कि, ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होंने अपने करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2016 में खेला था।

मार्टिन गुप्टिल

दिग्गज कीवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने आखिरी मर्तबा साल 2022 में कीवी टीम के लिए खेला था। इसके बाद से ही क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे थे। मार्टिन गुप्टिल को क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 में दोहरा शतकीय पारी खेलने के लिए याद किया जाता है और इन्होंने यह पारी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी।

वरुण एरॉन

पूर्व भारतीय गेंदबाज वरुण एरॉन ने 10 जनवरी 2025 के दिन अपने क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना पदार्पण साल 2010 में किया था और आखिरी मुकाबला इन्होंने साल 2015 में खेला था, इसके बाद से ही ये क्रिकेट से बाहर चल रहे थे और इन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

तमीम इकबाल

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सर्वकालीन बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक तमीम इकबाल ने अपने करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2023 के सितंबर महीने में खेला था। इसके बाद इन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया और इन्होंने 10 जनवरी 2025 के दिन अपने करियर को विराम लगा दिया।

शपूर जादरान

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक शपूर जादरान ने अफगानिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2020 में खेला था और ये 5 सालों से लगातार चयनसमिति के द्वारा नजरअंदाज किए जा रहे थे। इन्होंने अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए कुल 80 विकेट अपने नाम किए।

ऋद्धिमान साहा

टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर्स में से एक माने जाने वाले ऋद्धिमान साहा ने भी क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में हिस्सा लिया है और ये कई यादगार जीतों का हिस्सा बने हैं। इन्होंने रणजी सत्र 2024-25 के समाप्त होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है।

मार्कस स्टोइनिस

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट के ठीक पहले इन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है। स्टोइनिस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए ओडीआई क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

स्टीव स्मिथ

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को पैट कमिंस की गैर मौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम की कमान सौंपी गई थी। इस दौरान इन्होंने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में मिली करारी शिकस्त के बाद इन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6….. वेस्टइंडीज के 220 किलो के खिलाड़ी ने कीर्तिमान रचते हुए खेली 205 रन की पारी, जड़े 22 छक्के 17 चौके

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!