भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम वैसे तो काफी व्यस्त रहता है. पहले टीम इंडिया (Team India) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला और उसके तुरंत बाद भारत ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था और उसके बाद फिर श्रीलंका दौरे पर टीम गई.
हालाँकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया लंबे ब्रेक पर रहेगी और लगभग 40 दिनों तक कोई भी क्रिकेट नहीं खेलेगी. इसी कड़ी में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 60 दिनों तक कोई भी क्रिकेट नहीं खेलेंगे और जय शाह (Jay Shah) का ये फैसला उनके ऊपर भारी पड़ सकता है.
8 खिलाड़ी 60 दिनों तक नहीं खेलेंगे कोई भी क्रिकेट
दरअसल, टीम इंडिया के 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 60 दिनों तक कोई भी क्रिकेट नहीं खेलेंगे और ऐसे में उन्हें इस दौरान कोई भी मैच फीस नहीं मिलेगी. बता दें कि जब कोई भी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलता है तो उसे मैच फीस के रूप में पैसे मिलते हैं और इस बीच कोई भी क्रिकेट नहीं होने की वजह से इन खिलाड़ियों की कमाई नहीं होगी.
इस लिस्ट में टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे पहले आता है और वे 60 दिनों तक कोई भी क्रिकेट नहीं खेलेंगे क्योंकि अगली टी-20 सीरीज 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जायेगी. इस सूची में शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई और खलील अहमद का नाम शामिल है.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया लगभग 40 दिनों तक कोई भी क्रिकेट नहीं खेलेगी. ऐसे में उन्हें सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है और 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हे टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने वाली है. इस तरह से वे 60 दिनों तक कोई भी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 6 अक्टूबर से टी-20 श्रृंखला की शुरुआत होगी.
श्रीलंका दौरे पर है टीम इंडिया
बता दें कि मौजूदा समय में टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर है, जहाँ पर उन्होंने 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होने वाली है.
इस श्रृंखला में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी होने वाली है.