पीटरसन-आदिल राशिद सहित दलीप ट्रॉफी में खेल चुके हैं ये 9 विदेशी खिलाड़ी, एक तो था भारत का सबसे बड़ा दुश्मन 1

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy): भारत में क्रिकेट का घरेलू सीजन शुरू हो चुका है और इसी कड़ी में दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy) खेली जा रही है. इस सीजन टीम इंडिया खेलने वाले खिलाड़ी भी इसमें खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी जिसमें ऋषभ पंत से लेकर अक्षर पटेल तक शामिल हैं ये सभी दलीप ट्रॉफी 2024 का हिस्सा थे. हालाँकि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की वजह से ये सभी भारत की टीम के साथ जुड़ गए हैं. बता दें कि इस समय भले ही इस टूर्नमेंट में भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन एक वक़्त इसमें विदेशी खिलाड़ी भी खेल चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

2003 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भी लिया था हिस्सा

पीटरसन-आदिल राशिद सहित दलीप ट्रॉफी में खेल चुके हैं ये 9 विदेशी खिलाड़ी, एक तो था भारत का सबसे बड़ा दुश्मन 2

दरअसल, दलीप ट्रॉफी 2003 में विदेशी टीम भी शामिल हुई थी और इसमें इंग्लैंड ए की टीम का नाम शामिल था. बता दें कि इस सीजन इंग्लिश खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और इसमें खेलते हुए दिखाई दिए थे.

इस टीम में इंग्लैंड के कई बड़े-बड़े दिग्गज शामिल थे जो उस समय जूनियर टीम के साथ खेलने के लिए भारत आये थे. इसमें सबसे बड़ा नाम केविन पीटरसन का रहा जिन्होंने इस श्रृंखला में इंग्लैंड के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया था.

भारत का दुश्मन भी Duleep Trophy में ले चुका है हिस्सा

दरअसल, हम यहाँ पर भारत के जिस दुश्मन की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ हैं. इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने अपनी फिरकी के जादू के दम पर भारत के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है.

Advertisment
Advertisment

हेराथ भारत के खिलाफ 11 मैच खेलते हुए 33 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा वे दलीप ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं और यहाँ पर भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. ऐसे में वे उन विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया है.

यह खिलाड़ी भी खेल चुके हैं Duleep Trophy

अगर दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें इंग्लैंड के केविन पीटरसन, आदिल रशीद, जोनाथन ट्रॉट, मोंटी पनेशर, ब्रैंडन टेलर, साजिद महमूद, लियम प्लंकेट और मैट प्रायर का नाम शामिल है.

ये वो कुछ विदेशी खिलाड़ी हैं, जो पहले भारत में खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी में खेल चुके हैं. हालाँकि, अब इस टूर्नामेंट में कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल रहा है लेकिन इसमें ईशान किशन, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भरी जवानी में इस होनहार भारतीय क्रिकेटर का हो गया निधन, बन सकता था सचिन-कोहली से भी बड़ा नाम