These 9 players of India's playing eleven against Bangladesh are fixed, discussion is going on on these 4 players for the last 2 places

Ind vs Ban Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने सफर की शुरुआत बांग्लादेश के साथ मुकाबले से करने जा रही है। इस चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है।

इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में 9 नाम काफी हद तक साफ़ दिखाई दे रहे हैं। जबकि बाकि के दो नाम कौन होंगे इसपर लगातार चर्चा चल रही है। चूंकि अंतिम 2 स्थान के लिए 4 खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं। तो आइए जानते जानते हैं कि आखिर भारत की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

इन 9 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India

बता दें कि बांग्लादेश के साथ होने जा रहे मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 में जो 9 खिलाड़ियों का शामिल होना ऑलमोस्ट फिक्स दिख रहा है उनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। वहीं इस समय 4 अन्य खिलाड़ियों में से किसे मौका मिले को लेकर चर्चा चल रही है।

इन 4 खिलाड़ियों को लेकर चल रही है चर्चा

दरअसल, भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 स्पिनर और 3 पेसर्स के साथ उतर सकती है। इस समय भारत की प्लेइंग 11 में 2 स्पिनर और 2 पेसर्स शामिल हैं। बाकि के दो स्थानों के लिए जिन 4 खिलाड़ियों को लेकर चर्चा चल रही है उनमें अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा का नाम शामिल है। ऐसे में देखना होगा कि टीम मैनेजमेन्ट किसे मौका देती है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल / वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी / हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया और IPL में नहीं मिला मौका, तो शार्दुल ठाकुर ने छोड़ा भारत, अब इस विदेशी टीम से खेलने का किया फैसला