'These are his brothers...' Mohammed Shami bowled 5 wides in the first over, then serious allegations of fixing were made

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दुबई के मैदान पर पाकिस्तानी टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारने की वजह से पहले गेंदबाजी कर रही है और इसके पहले ही ओवर में जो हुआ उसने सभी को चौंका कर रख दिया है।

पाकिस्तान के खिलाफ जारी मुकाबले में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले ओवर में 5 वाइड बॉल फेंक दी, जिससे फिक्सिंग के आरोप लगने लगे हैं।

Mohammed Shami पर लग रहे हैं फिक्सिंग के आरोप

बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ काफी कमाल की गेंदबाजी की थी। लास्ट मैच में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लिए थे और उम्मीद जताई जा रही है कि वह पाक टीम के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही करेंगे।

लेकिन मैच की शुरुआत में ही उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे सभी लोग परेशान हो गए हैं। उन्होंने पहले ओवर में ही 5 वाइड बॉल फेंक दी है, जिससे उनपर फिक्सिंग के आरोप लगने लगे हैं।

शमी को भी पाकिस्तानी बता रहे हैं फैंस

पहले ओवर में लगातार इतनी वाइड बॉल फेंकने के चलते कई फैंस मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी पाकिस्तानी बता रहे हैं। कई फैंस का कहना है कि शमी भी मुस्लिम हैं, जिस वजह से वह अपने भाइयों में खिलाफ जानभूझकर ऐसा कर रहे हैं। हालांकि कई समझदार फैंस भी हैं और वो इस बात को समझते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है।

पाक टीम के खिलाफ कुछ ऐसा है शमी का रिकॉर्ड

बताते चलें कि पाकिस्तान टीम के खिलाफ मोहम्मद शमी ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इन 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 7 ही विकेट लिए हैं। उन्होंने इस दौरान 31.28 की औसत और 36.7 के स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 35 रन देकर 4 विकेट रहा है। ऐसे में देखना होगा कि वह इस मैच में कैसा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: आखिरकार वो सच आया सामने, जिसकी वजह से चहल-धनश्री का हुआ तलाक, वकील ने किया हैरान करने वाला खुलासा