Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ये हैं Team India की आने वाली 5 बड़ी द्विपक्षीय सीरीज, क्लिक कर नोट कर ले पूरा कार्यक्रम

These are Team India's upcoming 5 major bilateral series. Click to note down the complete schedule.

Team India’s upcoming match schedule: टीम इंडिया की साल 2026 की शुरुआत तो काफी खराब रही, क्योंकि इंडियन क्रिकेट टीम को इस साल की पहली ही वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उम्मीद है कि टीम इंडिया इस साल के आने वाले सीरीजों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। तो आइए टीम इंडिया के इस साल के होने वाले सभी सीरीजों पर एक नजर डाल लेते हैं और जान लेते हैं कि कौन है वो पांच सीरीज जिस पर सभी की नज़रें टिकी रहेंगी।

इन पांच टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया

Team India's upcoming match schedule
Team India’s upcoming match schedule

साल 2026 में भारतीय क्रिकेट टीम 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ट्रॉफी डिफेंड करने की कोशिश करते नजर आएगी। इसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल में बिजी हो जाएंगे और उसके बाद से भारतीय क्रिकेट टीम का एक बार फिर इंटरनेशनल साइकिल शुरू होगा। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के साथ खेलते दिखाई देगी। इस दौरान इंडियन टीम 5 टेस्ट, 15 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आएगी।

इस-इस समय पर मैच खेलेगी टीम इंडिया

आईपीएल 2026 के समाप्ति के तुरंत बाद भारतीय टीम जून में अफगानिस्तान के साथ एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते नजर आएगी। उसके बाद उसे इंग्लैंड के साथ इंग्लैंड में जुलाई के महीने में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीजों की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रेड बॉल क्रिकेट में नजर आएगी। भारत को अगस्त के महीने में श्रीलंका के साथ दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जो कि WTC साइकिल के अंदर होंगे।

इंडिया को एक बार फिर सितंबर में अफगानिस्तान के साथ अफगानिस्तान में तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। इंडिया सितंबर-अक्टूबर के दौरान ही वेस्टइंडीज के साथ अपने घर पर तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आएगी। इसके बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते दिखेगी। साल की लास्ट सीरीज भारत बनाम श्रीलंका की होगी, जो कि इंडिया में ही होगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच होंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 5th T20 MATCH PREDICTION: कौन सी टीम जीतेगी अंतिम टी20 मैच? इनिंग और पावरप्ले के स्कोर भी जानें

इन सीरीज पर रहेगी सभी की नजर

साल 2026 में भारतीय फैंस की नजरे जिस सीरीज पर सबसे ज्यादा टिकी रहेगी वो भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज है। इसके बाद फैंस की निगाहें श्रीलंका के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पर भी रहेगी। इन दोनों सीरीजों के बाद फैंस का टारगेट वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका सीरीज होगी।

टीम इंडिया का आने वाले मैचों का शेड्यूल

  • जून 2026 – बनाम अफगानिस्तान – 1 टेस्ट, 3 वनडे (घरेलू)
  • जुलाई 2026 – बनाम इंग्लैंड – 3 वनडे, 5 टी20I (विदेशी)
  • अगस्त 2026 – बनाम श्रीलंका – 2 टेस्ट (WTC 2025-27) (विदेशी)
  • सितंबर 2026 – बनाम अफगानिस्तान – 3 टी20I (विदेशी)
  • सितंबर-अक्टूबर 2026 – बनाम वेस्टइंडीज – 3 वनडे, 5 टी20I (घरेलू)
  • अक्टूबर-नवंबर 2026 – बनाम न्यूजीलैंड – 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे, 5 टी20I (विदेशी)
  • दिसंबर 2026 – बनाम श्रीलंका – 3 वनडे, 3 टी20I (घरेलू)

FAQs

टीम इंडिया को साल 2026 में अब कितने टेस्ट मैच खेलने हैं?

5

यह भी पढ़ें: PAK vs AUS, 2nd T20I MATCH PREDICTION: दूसरा टी20 इस टीम का जीतना पक्का, इस बार 160 नहीं बनेगा इतने रन का स्कोर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!