Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ये हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने आजतक नहीं पी दारू, शराब-सिगरेट से भागते दूर

These are the 3 Indian players who have never drunk alcohol till date, they run away from alcohol and cigarettes

Indian players: क्रिकेटर, राजनेता या फिल्म एक्टर ये सभी समाज के महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से है और इनसे आम जनता भी काफी ज्यादा प्रभावित होती है. ये सभी जो काम करते है भले वो अच्छा हो या बुरा जनता उसे ही फॉलो करने लग जाती है. ये समाज के रोल मॉडल है इसलिए इनको समाज को देखकर कोई काम करना चाहिए जिससे समाज पर गलत असर न पड़े. सिगरेट, तम्बाकू और दारू ऐसी चीजें है जो आदमी को बर्बाद कर सकती है.

इन सबकी वजह से कई बेहतरीन खिलाड़ियों का करियर ख़राब किया है. आज के ज़माने में जब दारु और सिगरेट काफी आम चीज हो गयी है तो उसमें भी कई खिलाड़ी ऐसे है जो न इनका सेवन करते है बल्कि इसका इस्तेमाल न करने की भी सलाह देते है. तो चलिए जानते हैं उन 3 भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) के बारे में जिन्होंने कभी भी सिगरेट और दारु को हाथ नहीं लगाया है.

इन 3 Indian players ने कभी नहीं लगाया दारु-सिगरेट को हाथ

ये हैं वो 3 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने आजतक नहीं पी दारू, शराब-सिगरेट से भागते दूर 1राहुल द्रविड़- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ ने अपना पूरा करियर बिना विवादों के निकाल दिया था. उन्होंने काफी सादगी से अपना खेल खेला था और उसी तरह से वो अपना जीवन जी रहे है. राहुल द्रविड़ ने कभी भी दारु और सिगरेट को हाथ नहीं लगाया था. उन्होंने कभी भी इसका इस्तेमाल करने की भी सलाह नहीं दी थी.

द्रविड़ पिछले कुछ समय पहले टीम इंडिया के जड़ कोच थे और उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज थी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 13 साल से चला आ रहा ट्रॉफी का सूखा भी ख़त्म किया था. बतौर खिलाड़ी वो भले ही कोई आईसीसी ख़िताब न जीते हो लेकिन बतौर कोच उन्होंने भारत का ट्रॉफी सूखा जरूर ख़त्म कराया था.

चेतेश्वर पुजारा- टीम इंडिया के नए दीवार कहलाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी काफी शांत स्वाभाव और काफी सादगी पसंद आदमी थे. उन्होंने भी अभी तक अपने करियर में कभी सिगरेट और दारु को हाथ तक नहीं लगाया था. पुजारा ने इनका सेवन तो दूर इनके विज्ञापन भी यदा कड़ा ही किये है. क्योंकि वो इनका सेवन नहीं करते थे इसलिए इनको प्रमोट भी नहीं करते थे.

पुजारा को साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. उसके बाद से उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है. उन्होंने टीम में वापसी की कोशिश की लेकिन वो उसमें सफल नहीं हुए है और अब वो कमेण्ट्री कर रहे है.

अजिंक्या रहाणे- टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे भी काफी शांत खिलाड़ी है. उन्होंने भी अपना पूरा करियर बिना किसी विवादों के निकाला है. उन्होंने भी कभी दारु और शराब को हाथ नहीं लगाया है.

रहाणे भी आखिरी बार भारतीय टीम के लिए साल 2023 में खेले थे जिसके बाद से वो भी टीम से बाहर चल रहे है. रहाणे अभी भी टीम इंडिया में कमबैक करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है जिसके लिए वो रणजी क्रिकेट में रन भी बना रहे है लेकिन उनकी वापसी मुश्किल है क्योंकि सेलेक्टर्स अब नए खिलाड़ियों को आजमा रहे है.

137
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की खूंखार प्लेइंग 11 तय, सूर्या की कप्तानी में 3 बल्लेबाज के साथ 8 ऑलराउंडर्स को मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!