Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ये हैं वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे तेज की गई बॉल, जानें किन गेंदबाजों ने कब और कहाँ डाली

ये हैं वर्ल्ड Cricket इतिहास की 5 सबसे तेज की गई बॉल, जानें किन गेंदबाजों ने कब और कहाँ डाली

5 Fastest Balls Cricket History: तेज़ गेंदबाज़ी हमेशा से ही क्रिकेट का सबसे रोमांचक और खतरनाक पहलू रही है। जब गेंद 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार से बल्लेबाज़ की ओर बढ़ती है, तो मैदान पर मौजूद हर शख्स की नजरें उसी पल पर टिक जाती हैं। तेज़ गेंदबाज़ सिर्फ विकेट लेने वाले खिलाड़ी नहीं होते, बल्कि वे विपक्षी टीम के आत्मविश्वास को भी तोड़ने का काम करते हैं।

इतिहास के पन्नों में Cricket की कुछ गेंदें ऐसी दर्ज हैं, जिन्होंने रफ्तार की सारी सीमाएं तोड़ दीं। ये गेंदें सिर्फ तेज नहीं थीं, बल्कि इन्होंने खेल की दिशा और सोच को भी बदल दिया। इस लेख में हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट की 5 सबसे तेज गेंदों के बारे में बताने वाले हैं।

वर्ल्ड क्रिकेट (Cricket) इतिहास की 5 सबसे तेज गेंदें

ये हैं वर्ल्ड Cricket इतिहास की 5 सबसे तेज की गई बॉल, जानें किन गेंदबाजों ने कब और कहाँ डाली

5. मिचेल स्टार्क – 160.4 किमी/घंटा (2015, न्यूजीलैंड के खिलाफ)

आधुनिक Cricket के सबसे घातक फास्ट बॉलर्स में मिचेल स्टार्क का नाम शामिल है। उन्होंने साल 2015 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 160.4 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। स्टार्क की स्विंग और यॉर्कर के साथ यह रफ्तार बल्लेबाज़ों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। वह आज भी क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाज़ों में गिने जाते हैं। इस पूरे टूर्नामेंट में स्टार्क का एक अलग ही अवतार देखने को मिला था, जिसने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनने में मदद की थी।

4. जेफ थॉमसन – 160.6 किमी/घंटा (1975, वेस्टइंडीज के खिलाफ)

पुराने दौर के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज़ जेफ थॉमसन ने Cricket को एक अलग ही पहचान दी। साल 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 160.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। उस समय आधुनिक तकनीक नहीं थी, फिर भी बल्लेबाज़ उनकी गति से डरते थे। थॉमसन की गेंदें अक्सर शरीर की ओर आती थीं, जिससे वह और भी खतरनाक माने जाते थे।

3. ब्रेट ली – 161.1 किमी/घंटा (2005, न्यूजीलैंड के खिलाफ)

ब्रेट ली को Cricket के सबसे फिट और लगातार तेज़ गेंदबाज़ों में गिना जाता है। उन्होंने 2005 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। ली की खासियत यह थी कि वह लंबे समय तक 150 से ऊपर की स्पीड बनाए रखते थे। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और रफ्तार ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज़ों में शामिल किया।

2. शॉन टैट – 161.1 किमी/घंटा (2010, इंग्लैंड के खिलाफ)

ऑस्ट्रेलिया के लिए शॉन टैट का करियर बहुत लम्बा तो नहीं रहा लेकिन वह जब भी मैदान पर नजर आए, उनकी तेज गति वाली गेंदों ने बल्लेबाजों का का हाल खराब करने का ही काम किया। उन्होंने 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। Cricket में टैट का करियर चोटों से प्रभावित रहा, इसी वजह से वह ज्यादा बहुत ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए लेकिन उनका नाम सबसे तेज गेंद डालने वाली लिस्ट में जरूर शामिल है।

1. शोएब अख्तर – 161.3 किमी/घंटा (2003 विश्व कप, इंग्लैंड के खिलाफ)

पाकिस्तान के  शोएब अख्तर को Cricket की दुनिया में “रावलपिंडी एक्सप्रेस” के नाम से जाना जाता है। साल 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जो आज भी रिकॉर्ड बनी हुई है। केप टाउन में डाली गई इस गेंद ने स्पीड गन पर इतिहास रच दिया। अख्तर की पहचान ही उनकी रफ्तार थी और उन्होंने अपने करियर में कई बार बल्लेबाज़ों को अपनी तेज़ गेंदों से डराया।

FAQs

वर्ल्ड क्रिकेट में टॉप 5 सबसे तेज गेंद डालने के मामले में किसी भारतीय का नाम है?
नहीं
सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम दर्ज है?
शोएब अख्तर

यह भी पढ़ें: विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के लिए मुंबई की टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा को भी मिली जगह, सूर्या-अय्यर बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!