No Ball: क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है। क्रिकेट में कब कौन जीत जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। केवल एक गेंद मैच का पूरा रूख बदल सकती है। अच्छी गेंदबाजी आपकी टीम को जीत भी दिला सकती है और मैच भी हरा सकती है। आज कल की आक्रमक बल्लेबाजी के दौर में शानदार गेंदबाजी किसी वरदान से कम नहीं है।
आज के समय में कई ऐसे गेंदबाज हैं जोकि बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हैं। उनके पंजे नो बॉल निकलना मुश्किल है। लेकिन आज से पहले 5 खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होने अपने 8-10 साल पूरे क्रिकेट करियर में एक भी नो बॉल (No Ball) नहीं दिया। तो आज हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने कभी भी नो बॉल नहीं डाली है। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
5 दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने कभी नहीं डाले ‘No Ball’
कपिल देव
लेख का आरंभ भारत को पहली बार विश्व कप जीताने वाले कप्तान से कपिल देव (Kapil Dev) से करते हैं। कपिल देव उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में आज तक एक भी नो बॉल (No Ball) नहीं डाला है। कपिल देव विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और कप्तान में शामिल हैं उन्होंने साल 1983 में भारत को अपनी कप्तानी में विश्व विजेता बनाया था। आज भारतीय टीम जिस भी मुकाम पर है उसकी नीव कपिल देव ने ही रखी थी। बता दें कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले।
इमरान खान
भारत के कपिल देव के बाद अब इस सूची में अगला नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और गेंदबाज इमरान खान (Imran Khan) का आता है। इमरान ने अपने पूरे करियर में एक भी नो बॉल (No Ball) नहीं डाला। वह हमेशा ही बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते थे, जोकि विपक्षी टीम को खूब परेशान करती थी। 1992 में पाकिस्तान के विश्व जीतने में इमरान का अहम रोल था। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान यह कारनाम करने में सफल हो पाया था। बता दें इमरान ने पाक के लिए 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: अब कीवियों से भिड़ने को तैयार हुई 16 सदस्यीय Team India, 3 ODI मैचों के लिए Shreyas Iyer कप्तान-गिल उपकप्तान
लांस गिब्स
इमरान के बाद अगला नाम वेस्टइंडीज के लांस गिबस (Lancelot Richard Gibbs) का है। लांस वेस्टइंडीज के सबसे महान स्पिन गेंदबाजो में शुमार हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व लांस ने भी अपने करियर में एक भी गेंद नो बॉल (No Ball) के कारण एक्स्ट्रा नहीं डाली है। उन्होंने अपने पूरे करियर में बल्लेबाज को एक भी नो बॉल नही डाली। ज्ञात हो लांस गिब्स ने इंडीज के लिए 79 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 309 विकेट चटकाए। वह क्रिकेट इतिहास में 300 विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज हैं।
डेनिस लिली
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट हमेशा से ही अपने महान क्रिकेटर्स के लिए जानी जाती है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व के बहुत से महान क्रिकेटर्स दिए हैं जिनमें से एक तेज गेंदबाज डेनिस लिली (Dennis Lillee) भी हैं। पूर्व गेंदबाज डेनिस विश्व के सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक हैं।
उनकी तेज तर्राक गेंदबाजी के आगे किसी भी बल्लेबाज का कोई पैंतरता काम नहीं आता था। इन्होंने ने भी आज तक अपने करियर में एक भी नो बॉल (No Ball) नही डाला है। बता दें डेनिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 टेस्ट मैच और 63 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने क्रमशः 355 और 103 विकेट लिए।
इयान बॉथम
विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार इंग्लैंड के इयान बॉथम (Ian Botham) भी इस लिस्ट में मौजूद हैं। उन्होंने भी अपने इतने लंबे क्रिकेट करियर में एक भी नो बॉल (No Ball) नहीं फेका है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट मैच और 116 वनडे मैच खेले।