Top 5 Richest Cricketers: किसी भी क्रिकेटर की सफलता उसके प्रदर्शन पर निर्भर करती है। जिस खिलाड़ी का जितना अच्छा प्रदर्शन रहता है, उसकी उतनी ज्यादा चर्चा भी होती है और उसकी ब्रांड वैल्यू भी उतनी ही बढ़ती है। हालांकि, कुछ क्रिकेटर सिर्फ कुछ समय तक चर्चा में रहते हैं, जबकि कई ऐसे रहे जिनका करियर काफी लंबा चला और संन्यास लेने के बावजूद उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई और इसी वजह से उनकी कमाई भी जारी रही।
क्रिकेटर अपने करियर में अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ मैच फीस और विज्ञापन के माध्यम से पैसे कमाते हैं। वहीं अब फ्रेंचाइजी लीग भी उनकी कमाई का जरिया बन चुकी हैं। इसी वजह से क्रिकेटर्स के पास अब मोटी रकम कमाने के साधन हैं। कुछ ने मैदान पर अपना हुनर दिखाने के साथ-साथ अपनी लोकप्रियता से बाहर भी फायदा उठाने का अवसर देखा और खुद का बिजनेस या फिर रेस्टोरेंट खोला। इससे भी उनकी काफी कमाई हुई।
ऐसे में क्रिकेटर की कमाई काफी ज्यादा होने लगी। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 क्रिकेटर के बारे में बताएंगे, जो कमाई के मामले में सबसे आगे हैं।
ये 5 क्रिकेटर हैं सबसे अमीर
5. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलियाई टीम को कामयाबी के नए शिखर तक ले जाने वाले दिग्गज रिकी पोंटिंग का जलवा काफी सालों तक रहा। पोंटिंग एक अच्छे कप्तान होने के साथ-साथ बहुत ही जबरदस्त बल्लेबाज भी थे। पोंटिंग की लोकप्रियता काफी ज्यादा थी, इसी वजह से उनकी कमाई भी काफी हुई। संन्यास के बाद उन्होंने कोचिंग में भी हाथ आजमाया और आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के साथ भी दिखे। मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर पोंटिंग की नेटवर्थ $70 मिलियन है।
4. एमएस धोनी
भारत को तीन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं। धोनी की लोकप्रियता काफी ज्यादा रही और आज भी वह किसी से कम नहीं हैं। जब वह अपने करियर के पीक पर थे तो लगभग हर दूसरे विज्ञापन में नजर आते थे। अभी भी उनके पास कई ब्रांड की डील हैं। धोनी ने अपने करियर में काफी पैसा कमाया है और अभी उनकी नेटवर्थ लगभग $120 मिलियन के आसपास है।
3. विराट कोहली
टीम इंडिया के किंग विराट कोहली भी कमाई के मामले में बहुत क्रिकेटर से आगे हैं। कोहली की कमाई के अलग-अलग स्रोत हैं। उन्हें BCCI और IPL के कॉन्ट्रैक्ट से मोटी रकम मिलती है। वहीं इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए भी फीस मिलती है। इसके अलावा विराट ब्रांड के विज्ञापन और इंस्टाग्राम पर पेड पोस्ट के लिए भी करोड़ों रूपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा वह रेस्टोरेंट भी चलाते हैं, वहीं उनका क्लॉथ ब्रांड भी है। मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार कोहली की नेटवर्थ $126-127 मिलियन है।
2. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान ने ना सिर्फ मैदान पर अपना जलवा दिखाया, बल्कि उसके बाहर भी धोनी और विराट से आगे रहे। सचिन सबसे अमीर क्रिकेटर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। सचिन की कमाई का जरिया अभी कई बिजनेस, रेस्टोरेंट और ब्रांड का विज्ञापन है। इसके अलावा उन्हें BCCI से पेंशन भी मिलती है। जानकारी के अनुसार तेंदुलकर की नेटवर्थ $170 मिलियन है।
1. आर्यमन बिरला
Aryaman Birla, the son of industrialist Kumar Mangalam Birla, has reportedly decided to retire from professional commitments at the young age of 22. With an estimated net worth of around ₹70,000 crore, Aryaman is a fifth-generation member of the illustrious Birla family, known… pic.twitter.com/6VhVj4t5WL
— Kamran (@CitizenKamran) December 4, 2024
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके 28 वर्षीय आर्यमन बिरला क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनका करियर ज्यादा खास नहीं रहा लेकिन वह अक्सर चर्चा का विषय रहते हैं। इसके पीछे उनकी करोड़ों की संपत्ति है, जो उन्हें वर्ल्ड में सबसे अमीर क्रिकेटर भी बनाती है। मीडिया में उपलब्ध जानकारी के हिसाब से आर्यमन $700,000 मिलियन से भी ज्यादा के मालिक हैं। आर्यमन की इतनी नेटवर्थ के पीछे उनके फैमिली बिज़नेस का हाथ है।