Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ये हैं T20 क्रिकेट इतिहास के 4 खतरनाक खिलाड़ी, जिन्होंने छोटे फॉर्मेट में जड़ा दोहरा शतक

ये हैं T20 क्रिकेट इतिहास के 4 खतरनाक खिलाड़ी, जिन्होंने छोटे फॉर्मेट में जड़ा दोहरा शतक

Double Hundred in T20 Cricket: टी20 क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा हो जाएगी, इसका अंदाजा शायद ही किसी ने लगाया होगा। आज इस फॉर्मेट को मिली सफलता के कारण लगभग हर क्रिकेट खेलने वाले देश में फ्रेंचाइजी लीग शुरू हो चुकी है। भारत में तो इसका क्रेज ज्यादा ही है, जहां कई राज्य अपने स्तर पर टी20 लीग शुरू कर चुके हैं। वहीं आईपीएल की तो दुनिया भर में ही चर्चा होती है।

टी20 (T20) फॉर्मेट को गेंदबाजों का काल माना जाता है, क्योंकि इसमें पिच फ्लैट होती है और बाउंड्री की लेंथ भी कम होती है। इसके अलावा बल्लेबाजों के पास पहली ही गेंद से खुलकर खेलने का लाइसेंस भी होता है। तभी आजकल 20 ओवर में 300 का स्कोर भी बनने लगा है। हाल ही में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।

फटाफट क्रिकेट वाले इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों के लिए शतक बनाना आसान काम नहीं होता है, क्योंकि उन्हें लगातार अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करनी होती है, इसी वजह से आउट होने की संभावना भी रहती है। हालांकि, कुछ बल्लेबाज कई बार शतक लगा चुके हैं। लेकिन आज हम आपको उन 4 बल्लेबाजों के बारे में बताएं जो T20 में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

इन 4 बल्लेबाजों ने लगाया है T20 क्रिकेट में शतक

1. सुबोध भाटी

ये हैं T20 क्रिकेट इतिहास के 4 खतरनाक खिलाड़ी, जिन्होंने छोटे फॉर्मेट में जड़ा दोहरा शतक

टी20 (T20) क्रिकेट में एक भारतीय के रूप में दोहरा शतक बनाने का कारनामा सबसे पहले सुबोध भाटी ने किया था। सुबोध ने 2021 में एक इंटर-क्लब मैच में इस कारनामे को अंजाम दिया था। दिल्ली XI न्यू की तरह से सिंबा के खिलाफ पारी की शुरुआत करने आए सुबोध ने जमकर चौके-छक्के लगाए और विपक्षी गेंदबाजों की हालत खराब कर दी।

सुबोध ने सिर्फ 79 गेंदों में 259.49 के स्ट्राइक रेट से 205 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 17 चौके और 17 छक्के शामिल रहे। इस धमाकेदार पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 256/1 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिंबा की टीम 199 रन ही बना पाई।

2. सागर कुलकर्णी

टी20 (T20) क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ सिंगापुर के सागर कुलकर्णी हैं। उन्होंने मरीना क्लब के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी, जहां उन्होंने 56 गेंदों में 219 रन बनाए थे और टीम ने 20 ओवरों में 368/3 का विशाल स्कोर बनाया था। सागर की पारी में 18 छक्के और 23 चौके शामिल रहे।

3. रहकीम कॉर्नवाल

अपने भारी-भरकम शरीर के कारण चर्चा में रहने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल भी टी20 (T20) क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने का कारनामा कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने अमेरिका स्थित टी20 लीग अटलांटा ओपन 2022 के दौरान यह आश्चर्यजनक उपलब्धि हासिल की थी, जहां वह अटलांटा फायर टीम के लिए खेले थे। कॉर्नवाल ने 77 गेंदों में 205* रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 17 चौके और 22 गगनचुंबी छक्के भी जड़े थे।

4. प्रिंस अलपत भी लगा चुके हैं T20 में दोहरा शतक

इस लिस्ट में चौथा और आखिरी नाम प्रिंस अलपत का है। अलपत इस लिस्ट में 2024 में शामिल हुए थे, जब उन्होंने दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया था। उन्होंने यह उपलब्धि ऑक्टोपल्स क्रिकेट क्लब और उद्भव स्पोर्ट्स क्लब के बीच त्रिशूर जिला ‘बी’ डिवीजन लीग मैच के दौरान हासिल की थी। अलपत ने 73 गेंदों का सामना किया था और 200 रन बनाए थे। उनकी इस पारी में 23 चौके और 15 छक्के भी शामिल रहे।

FAQs

T20 क्रिकेट में अब तक कितने बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं?
T20 क्रिकेट में अब तक 4 बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं।
T20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाला आखिरी बल्लेबाज कौन है?
T20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज प्रिंस अलपत हैं।

यह भी पढ़ें: Team India को Test में मिल गया नंबर 6 का खतरनाक बल्लेबाज, West Indies Test series के लिए बना Gambhir की पहली पसंद

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!