Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय अपनी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। इस मैच में भारतीय टीम की स्थिति बेहद ही निराशाजनक है और सितारों से सजी टीम इंडिया ने कीवियों के सामने 46 रनों पर अपने घुटने टेक दिए। टेस्ट क्रिकेट में यह स्कोर भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर है।

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान कई बड़ी गलतियाँ की हैं और इसी वजह से आज भारतीय टीम की यह दुर्दशा देखने को मिली है। मैदान में कुछ ऐसे फैसले किए गए जिनका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ रहा है, कुछ लोगों का मानना है कि, अगर कप्तान के द्वारा बेहतरीन फैसले किए जाते तो ये स्थिति नहीं होती।

Advertisment
Advertisment

कप्तान के 3 फैसलों की वजह से डूबी Team India की कश्ती

मात्र 46 रन पर टीम इंडिया के OUT होने के ये हैं 3 सबसे बड़े कारण, इन्ही ने किया भारत का बेड़ा गर्क 1

पहले बल्लेबाजी करना

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने बेअसर साबित हुए। चूंकि मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया और इस वजह से पिच पर नमी मौजूद थी और कीवी तेज गेंदबाजों ने इस नमी का बखूबी फायदा उठाया। कीवी तेज गेंदबाजों की लहराती हुई गेदों के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

विराट को नंबर 3 पर भेजना

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की अनुपस्थिति में विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था। विराट कोहली पहले से ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और ऐसे में उन्हें नई गेंद का सामना करना पड़ा। नई गेंद के सामने विराट कोहली बुरी तरह से एक्सपोज हुए और वो खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। अगर विराट अपने निर्धारित क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते तो नतीजा कुछ बेहतरीन हो सकता था।

अटैकिंग अप्रोच पड़ा भारी

टीम इंडिया के (Team India) कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों को अटैकिंग अप्रोच से खेलने की सलाह दी है और इसी वजह से सभी खिलाड़ी भी अटैकिंग रुख अपनाने लगे हैं। इसी अटैकिंग अप्रोच की वजह से ही टीम इंडिया के विकेट ताश के पत्तों की तरह धराशायी हो गए। अगर संजीदगी से बल्लेबाजी की जाती तो नतीजे कुछ बेहतर हो सकते थे।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ घर पर 3 ODI खेलेंगे 15 नए-नवेले खिलाड़ी, जायसवाल कप्तान, अर्जुन का डेब्यू, ईशान-पृथ्वी की वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...