टीम इंडिया (Team India) इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही रही है, जिस वजह से हर फॉर्मेट के स्क्वाड में बदलाव हो रहा है। हालांकि आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 8 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका टी20 वर्ल्ड कप 2026 और 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलना ऑलमोस्ट फिक्स है।
इन खिलाड़ियों का Team India के लिए खेलना ऑलमोस्ट फिक्स

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी 2026 से होने के आसार हैं। जबकि 2027 वर्ल्ड कप का 2027 में अक्टूबर-नवंबर के बीच होगा। यह वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। वैसे तो इन दोनों वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है। लेकिन अभी से ही उन 8 खिलाड़ियों का नाम फिक्स नजर आ रहा है जो इसमें खेलते दिखाई दे सकते हैं।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
26 वर्षीय शुभमन गिल इस समय वनडे क्रिकेट में कप्तान और टी20 में उपकप्तान का रोल अदा कर रहे हैं, जिस वजह से उनका दोनों विश्व कप के स्क्वाड में शामिल होना फिक्स है।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
जसप्रीत बुमराह भारत (Team India) के मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जिसके चलते उनका भी दोनों वर्ल्ड कप में खेलना फिक्स है। उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 467 विकेट चटकाए हैं।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
भारत (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी टी20 और वनडे के सबसे प्रीमियम खिलाड़ी हैं, जिस वजह से वह भी हमें खेलते दिखाई जरूर देंगे। हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए अब तक 4296 रन बनाने के साथ ही साथ 206 विकेट भी लिए हैं।
अक्षर पटेल (Axar Patel)
अक्षय पटेल भी इस समय भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रहे हैं। बापू ने इंडियन टीम के लिए 2021 रन बनाने के साथ ही साथ 204 विकेट भी चटका रखे हैं।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)
30 साल के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का भी दोनों वर्ल्ड कप में खेलना ऑलमोस्ट फिक्स है। उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए 327 विकेट चटका रखे हैं।
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)
वरुण चक्रवर्ती ने जब से भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में कमबैक किया है वह गेंद से कमाल करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे में 10 और टी20 में 40 विकेट लिए हैं। उनके दमदार प्रदर्शन के बलबूते भारतीय टीम बीते कुछ समय से काफी ज्यादा डोमिनेंस दिखा रही है।
हर्षित राणा (Harshit Rana)
हर्षित राणा को भी गौतम गंभीर ने ऑल फॉर्मेट प्लेयर के रूप में तैयार करना शुरू कर दिया है। इस वजह से वह भी हमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वर्ल्ड कप में जरूर खेलते दिखेंगे। हर्षित ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 19 विकेट लिए हैं।
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
भारतीय टी20 टीम (Team India) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का भी दोनों विश्व कप की स्क्वाड में होना फिक्स है। अर्शदीप ने वनडे में 14 और टी20 में 101 विकेट चटकाए हैं।