टीम इंडिया के कप्तान (Rohit Sharma) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इस सीरीज के पहले मुकाबले में ये निजी कारणों की वजह से टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़ पाए थे और इस मैच में भारतीय टीम ने इनके बिना ही फतेह हासिल की थी। 6 दिसंबर से खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करते हुए पूरी तरह से बेबस नजर आए हैं और इसी वजह से इन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि, अब इन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए और ऐसे तथ्यों को सुनने के बाद इनके समर्थक मायूस हो गए हैं।
इन वजहों से Rohit Sharma को करना चाहिए संन्यास का ऐलान
लगातार गिर रहा है फॉर्म
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ टेस्ट मैचों में बतौर खिलाड़ी फेल साबित हुए हैं और इसी वजह से टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा पिछली 11 टेस्ट पारियों में एक भी बार शतक के आकड़े को पार नहीं कर पाए हैं और ये शुरुआती कुछ ओवरों में ही अपना विकेट विरोधी गेंदबाजों को दे देते हैं। 11 पारियों में इन्होंने केवल एक मर्तबा ही अर्धशतकीय पारी खेली है।
कप्तानी भी हो रही है साधारण
टेस्ट क्रिकेट मे कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान के अंदर फैसले नहीं ले पाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में जहां दूसरी तरफ बाकी कप्तानी आक्रमक फील्डिंग को रखते हैं तो वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत ही डिफेंसिव रहती है और ये आसानी के साथ बल्लेबाजों को रन बनाने देते हैं। इनकी कप्तानी में टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
युवा खिलाड़ी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वजह से पहले प्रियंक पांचाल को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। तो वहीं अब इनकी वजह से अभिमन्यु ईश्वरन जैसे रणजी क्रिकेट के धुरंधर खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ रहा है। इनके अलावा भी इस समय तन्मय अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी को भी रोहित की वजह से टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: एडिलेड टेस्ट में चोटिल हो गया टीम इंडिया का सबसे अहम खिलाड़ी, पूरी सीरीज से होगा बाहर! मोहम्मद शमी रिप्लेसमेंट