World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कई सारे खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आज तक कोई भी विश्व कप (World Cup) नहीं जीत पाए हैं। इसके बावजूद वे टीम इंडिया (Team India) के लिए और तिरंगे के लिए अपनी जान देने को तैयार रहते हैं। हालांकि, टीम इंडिया का ही एक ऐसा क्रिकेटर जिसने टीम की कप्तानी भी की है और विश्व कप (World Cup Winner) भी जीता है। इसके बावजूद टीम इंडिया को छोड़ दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलने लगा।
World Cup Winner Unmukt Chand ने छोड़ा देश
भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेटर उन्मुक्त चंद एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए साल 2012 में टीम इंडिया के लिए विश्व कप जीता था। चंद ने अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए 6 मैचों की 6 पारियों में 49.20 की बल्लेबाजी औसत और 75 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया के लिए 111 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी खेली थी
अब USA के लिए क्रिकेट खेलते हैं Unmukt Chand
उन्मुक्त चंद अंडर 19 के बाद भारत की टीम इंडिया ए, अंडर 23 को दिल्ली की घरेलू टीम से मैच खेला। बाद में, गोवा के लिए क्रिकेट खेलने लगते हैं और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बनते हैं। इस दौरान चंद का टीम इंडिया में कड़ी प्रतिस्पर्धा के चलते उनका चयन नहीं हो पा रहा था और इसके बाद वें अमेरिका चले जाते हैं। चंद वर्तमान में मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हैं। इसके अलावा वह अमेरिकी क्रिकेट टीम के लिए भी खेलते हैं।
T20 विश्व कप में नहीं मिला था Unmukt Chand को मौका
उन्मुक्त चंद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बनाने के लिए ही भारत को छोड़कर अमेरिका चले गए थे। हालांकि, वहां भी चंद को बहुत अधिक मौके नहीं मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई अमेरिकी क्रिकेट टीम में भी जगह नहीं मिली थी। अगर वे भारत रहते और अपने खेल पर मेहनत करते तो आईपीएल में और टीम इंडिया के लिए मौका मिल सकता था।
यह भी पढ़ें: VIDEO: हार के बाद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में सरेआम हुई लड़ाई, कोच और बाबर आजम से भिड़े कप्तान शान मसूद