These are those 2 players who will remain only warming the bench in all the five Tests. Who knows, captain Rohit Sharma is taking out the enmity of his birth.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है।

जिसके चलते रोहित की जमकर आलोचना भी रही है। जबकि रोहित शर्मा ने अबतक इस सीरीज में टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया और उन्हें केवल बेंच गरम करना पड़ रहा है। जिसके चलते अब कुछ फैंस का मानना है कि, इन 2 खिलाड़ियों से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ना जाने किस जन्म की दुश्मनी निकाल रहें हैं।

Rohit Sharma ने इन 2 खिलाड़ियों को नहीं दिया मौका

ये हैं वो 2 खिलाड़ी जो पाँचों टेस्ट में सिर्फ बेंच गर्म करते ही रह जाएंगे, जाने किस जन्म की दुश्मनी निकाल रहे कप्तान रोहित शर्मा 1

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 19 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसमें 2 युवा खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा का भी नाम शामिल है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अबतक इन दोनों खिलाड़ियों को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक भी मैच में मौका नहीं दिया है।

जबकि अब 5वें टेस्ट मैच में भी ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। ईश्वरन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने अबतक 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।

रोहित शर्मा हुए पूरी तरह से फ्लॉप

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा अबतक 5 पारियों में 31 रन ही बना पाए हैं। जबकि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी फ्लॉप रहे थे और टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

ईश्वरन और कृष्णा का रहा है शानदार प्रदर्शन

बता दें कि, अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है। ईश्वरन ने 101 फर्स्ट क्लॉस मैच में 48 की औसत से 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 27 शतक भी है। जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 21 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले में 21 की औसत से 75 विकेट झटके हैं।

Also Read: 14 महीने बाद वनडे क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी, लेकिन यहाँ भी कटाई नाक, बच्चों वाली टीम के आगे बनाए सिर्फ 1 रन