Sherlyn Chopra: आज कल क्रिकेट प्रेमियों पर IPL का खुमार चढ़ा है। हर ओर आईपीएल का रोमांच ही देखने को मिल रहा है। लेकिन इसी बीच अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने एक बड़ा खुलासा किया है।
उन्होंने क्रिकेटरों की पोल खोलते हुए कहा कि IPL मैच के बाद ड्रग्स पार्टी होती है। जिसमें ये बड़े क्रिकेटर भी शामिल थे। शर्लिन के इस इंटरव्यू ने क्रिकेट के कई काले राज को बेनकाब कर दिया है। तो आईए जानते हैं क्या है इसके पीछे की कहानी-
Sherlyn Chopra ने खोली IPL की पोल
दरअसल अभी पुरी दुनिया IPL के रंग में रंगी है। जिसमें हर ओर फैंस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। आईपीएल का आधा सफर तय हो चुका है जिसमें अब टीमों के बीच प्लेऑफ तक पहुंचने की रेस लगी है। इस सीजन सबसे आगे गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्ल चल रही है। लेकिन इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने आईपीएल की पोल खोली है। शर्लिन ने बताया था कि मैच के बाद क्रिकेटर्स ड्रग्स पार्टी करते हैं।
वॉशरूम में करती हैं कोकीन सेवन
शर्लिन ने कहा कि अगर उन्हें एनसीबी पूछताछ के लिए बुलाती है तो वह सारे राज उगल देंगी। उन्होंने एक चैनल में कहा कि ‘केकेआर के मैच के बाद क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों की पत्नियां वॉशरूम में कोकीन का सेवन करती थी।
उन्होंने बताया कि वह कोलकाता केकेआर का मैच देखने पहुंची थी। उन्होंने आगे बताया कि मैं डांस करते-करते थक गई थी तो वॉशरूम में गई तो वहां जो मंजर देखा वह खौफनाक था। वहां कोकीन का सेवन किया जा रहा था।
शर्लिन ने लिया इसका नाम
हालांकि पहले तो शर्लिन में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने बात में बताया कि अगर एनसीबी उनसे किसी भी प्रकार की पूछताछ करती है तो वह उनका पूरा सहयोग करेंगी। वहीं उन्होंने आगे बताया कि बॉलीवुड धीरे-धीरे ड्रग्स सप्लाई का अड्डा बन गया है।
बता दें कि क्रिकेटरों को किसी भी प्रकार के नशे के सेवन के लिए कड़ी सजा मिलती है और यहां नशाखोरी प्रतिबंधित है। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें ड्रग्स लेते पकड़ा गया है। यूसुफ पठान, शेन वार्न और इयान बॉथम जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी ड्रग्स लेते पकड़े गए हैं।
यह भी पढ़ें: मुंबई की जीत के बाद MS Dhoni को आया भयंकर गुस्सा, अंपायर से हो गई तीखी बहस, वीडियो वायरल