IND vs BAN
IND vs BAN

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के दरमियान खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच समाप्त हो चुका है और इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मिली यह जीत टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इस जीत से WTC अंक तालिका में टीम इंडिया की स्थिति में सुधार होगा।

IND vs BAN टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हुआ है और इस मैच में कई छोटे बड़े रिकॉर्ड बनते हुए दिखाई दिए हैं। इनमें से कई रिकॉर्ड्स और आकड़े तो भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज हुए हैं।

IND vs BAN मैच के दौरान बने ये 15 रिकॉर्ड

IND vs BAN
IND vs BAN

1. रविचंद्रन अश्विन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 37 5-विकेट हॉल हैं।

2. टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन के नाम 6 शतक दर्ज हैं।

3. शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में जीरो पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

4. टेस्ट में नंबर 8 या उससे नीचे के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा शतक

5 – डेनियल विटोरी
4- रविचंद्रन अश्विन
3- कामरान अकमल
3 – जेसन होल्डर

5. बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे अधिक शतक

6 ऋषभ पंत (58 पारी)
6 एमएस धोनी (144 पारी)
3 रिद्धिमान साहा (54 पारी)

6. 38 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले अश्विन सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं।

7. 38 साल की उम्र में शतक लगाने वाले अश्विन सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं।

8. 37* 5-विकेट हॉल के साथ अश्विन सबसे अधिक पंजा लगाने वाले दूसरे गेंदबाज बन चुके हैं।

9. टेस्ट क्रिकेट में 522 विकेटों के साथ रविचंद्रन सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें पायदान पर हैं।

10. टेस्ट क्रिकेट में 299 विकेटों के साथ रवींद्र जडेजा सातवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

11. एक ही टेस्ट में सबसे ज़्यादा बार शतक और 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
5 इयान बॉथम
4 आर अश्विन *
2 गैरी सोबर्स/ मुश्ताक मोहम्मद/ जैक कैलिस/ शाकिब अल हसन/ आर जडेजा

12. टेस्ट की चौथी पारी में अश्विन का सातवां 5-विकेट हॉल

13. अश्विन ने एक ही मैदान में शतक और विकेटों का लगाया दूसरी मर्तबा पंजा (पहली बार चेन्नई 2021)

14. टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ मिली 280 रनों से मिली जीत रनों के लिहाज से टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है।

15. टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम साल 2012 से अपने घर में कोई भी द्विपक्षीय शृंखला नहीं हारी है। 

 

इसे भी पढ़ें – IND vs BAN: रोहित-गंभीर के इन 3 फैसलों से भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया, WTC फाइनल में पहुंचा भारत

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...