टीम इंडिया इस वक्त गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई है और इस दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। लेकिन इसके बावजूद गंभीर अटपटे फैसले लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं और इसी वजह से इन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
इस सीरीज में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की मनमानी पूरी तरह से चल रही है और ये अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ही प्लेइंग 11 का हिस्सा बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि, गौतम गंभीर भारतीय प्लेइंग 11 में लगातार फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं और इसी वजह से टीम इंडिया का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है।
Gautam Gambhir दे रहे हैं इन फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका
मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक तेज गेंदबाज के तौर पूरी तरह से फेल हुए हैं और इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के इन्हें लगातार भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में मौका मिल रहा है। मोहम्मद सिराज इस वक्त भारतीय गेंदबाजी क्रम की सबसे कमजोर कड़ी हैं और इनके खराब प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम की स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस सीरीज में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 5 मैचों की 8 पारियों में 31.43 की औसत से 16 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इनका इकॉनमी रेट करीब 3.89 का रहा है। कहा जा रहा है कि, अगर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जाता तो भारतीय टीम की स्थिति पहले से बेहतर होती।
ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लगातार बैक किया जा रहा है। इस शृंखला में भी कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा इन्हें लगातार बैक किया जा रहा है और ये किसी भी मौके को भुना नहीं पाए हैं। इस सीरीज में ये ये भारतीय बल्लेबाजी क्रम की सबसे कमजोर कड़ी के रूप में उभरे हैं और अक्सर ही गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर अपना विकेट विरोधी गेंदबाजों को दे रहे हैं। ऋषभ पंत ने इस सीरीज में खेलते हुए 5 मैचों की 8 पारियों में 24.14 की मामूली औसत से 169 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय और शतकीय पारी नहीं निकली है।