IPL: क्रिकेट की दुनिया में अब टी20 फॉर्मेट का बोलबाला बहुत ज्यादा है। जिसके चलते अब सभी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ टी20 लीग में खेलना चाहते हैं। क्योंकि, टी20 लीग में खिलाड़ियों को काफी पैसे भी मिलते हैं। बता दें कि, अब लगभग हर देश में टी20 लीग खेला जा रहा है। जिसके चलते अब खिलाड़ियों का इंटरनेशनल क्रिकेट के प्रति रूचि कम होता जा रहा है।
अभी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की सबसे बड़ी लीग मानी जाती है। जिसके चलते इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी स्टार बन जाते हैं। हालांकि, आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे। जो की आईपीएल (IPL) के अलावा हर एक टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन करता है।
IPL में नहीं चलता है इस खिलाड़ी का जादू
बता दें कि, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन हैं। दरअसल, क्रिस जॉर्डन का प्रदर्शन बाकी देशों के टी20 लीग में शानदार रहा है।
लेकिन आईपीएल में जॉर्डन पूरी तरह से अबतक फ्लॉप रहें हैं। जिसके चलते इस खिलाड़ी को अब आईपीएल में कम मौके मिलते हैं। जॉर्डन आईपीएल में कई टीमों की तरफ से खेल चुकें हैं। लेकिन उनका प्रदर्शन किसी भी टीम की तरफ से आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है।
बाकी टी20 लीग में रहा है शानदार प्रदर्शन
हालांकि, अगर हम तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन के बाकी टी20 लीग में प्रदर्शन की करें तो अबतक उन्होंने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की है। जबकि जॉर्डन का इंग्लैंड की तरफ से भी प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जॉर्डन अबतक इंग्लैंड के लिए कुल 95 मैच खेलें हैं।
जिसमें उन्होंने 108 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट भी 9 से कम रहा है। हालांकि, जॉर्डन को अभी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला है। वहीं, जॉर्डन अबतक अपने पुरे करियर में कुल 379 टी20 मुकाबले में खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 399 विकेट झटके हैं।
कुछ ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन
बता दें कि, 35 वर्षीय तेज गेंदबाज़ क्रिस जॉर्डन अभी तक आईपीएल में 5 टीमों की तरफ से खेल चुकें हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू, पंजाब किंग्स, सनराजइर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का नाम शामिल है।
जॉर्डन का आईपीएल में डेब्यू साल 2016 में हुआ था। अबतक उन्हें आईपीएल में 34 मुकाबले खेलने को मिलें हैं। जिसमें उन्होंने 30 विकेट ही झटके हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10 के करीब रहा है।