Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जायेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, दोनों मैचों में नहीं मिलेगा मौका

West Indies टेस्ट सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जायेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, दोनों मैचों में नहीं मिलेगा मौका

India vs West Indies: एशिया कप 2025 की विजेता भारतीय टीम अब टी20 से टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करती नजर आएगी, क्योंकि उसे अपनी अगली सीरीज रेड बॉल से खेलनी है। जी हां, दो दिन बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। कैरेबियाई टीम 2 टेस्ट खेलने के लिए यहां आई है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (India vs West Indies Test Series) को लेकर अभी ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है, क्योंकि फैंस एशिया कप की जीत का गुणगान करने में लगे हुए हैं। हालांकि, जल्द ही इस सीरीज को लेकर भी फैंस बात करना शुरू कर देंगे।

WTC में अपनी दूसरी सीरीज में West Indies से भिड़ेगी टीम इंडिया

West Indies टेस्ट सीरीज में कप्तानी करेंगे शुभमन गिल

लगातार दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम पिछले चक्र में खिताबी मैच में जगह बनाने से चूक गई थी। हालांकि, इस बार उसकी कोशिश कोई भी कमी ना रखने की होगी। भारत ने डब्ल्यूटीसी के इस चक्र का आगाज इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से किया था, जो 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। अब टीम इंडिया को अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलनी है।

वेस्टइंडीज (West Indies) का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है और उससे ज्यादा चुनौती मिलने की उम्मीद कम ही है लेकिन कहते हैं ना कि खेल के मैदान पर कभी भी कुछ भी हो सकता है। इसी वजह से टीम इंडिया को उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट क्रमशः 2 और 10 अक्टूबर से खेलने हैं। पहला मैच अहमदाबाद और दूसरा दिल्ली में होना है। जल्द ही टीम इंडिया अहमदाबाद टेस्ट के लिए रवाना होगी।

भारत ने 15 खिलाड़ियों को दिया है वेस्टइंडीज (West Indies) टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में मौका

वेस्टइंडीज (West Indies)  के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड (Team India Squad For West Indies Test Series) का ऐलान 25 सितंबर को हो गया था। कप्तान के रूप में शुभमन गिल फिर नजर आएंगे लेकिन इस बार उपकप्तान के रूप में रवींद्र जडेजा को जिम्मेदारी दी गई है। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में जड्डू को लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा, देवदत्त पडीक्कल और अक्षर पटेल की भी वापसी हुई है। ये दोनों इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

आइए जानते हैं कौन से 15 खिलाड़ी स्क्वाड में शामिल हैं:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

इन 4 खिलाड़यों को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल

वेस्टइंडीज (West Indies)  के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत ने 15 जबरदस्त खिलाड़ी चुने हैं लेकिन जैसा कि आपको पता ही है कि सिर्फ 11 ही एक टीम में मैच खेलने के लिए उतर सकते हैं। ऐसे में शायद कुछ भारतीय खिलाड़ियों को पूरी सीरीज में मौका ना मिले। उम्मीद यही की जा रही है कि टीम इंडिया दोनों ही मैचों में एक जैसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकता है।

ऐसे में मौजूदा हालत को देखते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल, बैकअप विकेटकीपर नारायण जगदीशन, ऑलराउंडर नितीश रेड्डी और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलने की उम्मीद कम ही नजर आती है। भारत के पास कई ऑलराउंडर मौजूद हैं, इसी वजह से पडीक्कल के लिए जगह बना पाना मुश्किल है। वहीं ध्रुव जुरेल मुख्य विकेटकीपर हैं और उनके रहते जगदीशन की प्लेइंग 11 में एंट्री नहीं होगी।

घर पर स्पिन ऑलराउंडर का बोलबाला रहता है, जिसके चलते रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में दो ही पेसर खेलते नजर आ सकते हैं और भारत के पास जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज उपलब्ध हैं। ऐसे में प्रसिद्ध को शायद सीरीज में खेलने का मौक़ा ना मिले।

India vs West Indies टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

* दोनों ही मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगी। 

FAQs

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज WTC का हिस्सा है या नहीं?
जी हां, भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दोनों टेस्ट WTC का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: कब कहाँ और कैसे देखें India vs West Indies के बीच की टेस्ट सीरीज, जानें किधर आएगी फ्री LIVE स्ट्रीम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!