भारत
भारत

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लियए तैयारी कर रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलनी है और चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए यह भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है।

लेकिन पिछले एक महीने में भारतीय टीम के चाहने वालों को कई बड़े झटके लगे हैं। दरअसल बात यह है कि, भारत के 3 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब कहा जा रहा है कि, आगामी समय में 3 अन्य खिलाड़ी जल्द से जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

Varun Aron
Varun Aron

पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट के कई खिलाड़ियों ने अपने संन्यास का ऐलान किया है और इसी वजह से इन खिलाड़ियों के समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। पिछले एक महीने की बात करें तो सबसे पहले भारतीय खिलाड़ी अंकित राजपूत ने संन्यास का ऐलान किया था और इसके बाद ऑलराउंडर ऋषि धवन ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है और हाल ही में टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रहे वरुण एरोन ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के सभी समर्थक इन संन्यास की खबरों को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।

ये खिलाड़ी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

रवींद्र जडेजा

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके बाद इन्हें अब ओडीआई क्रिकेट टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इनकी हालिया स्टोरी ने संन्यास की खबरों को तूल दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब रवींद्र जडेजा बहुत जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से सभी संन्यास का ऐलान कर सकते है।

चेतेश्वर पुजारा

बेहतरीन भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर किया गया है। कहा जा रहा है कि, अगर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के दौरे में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया तो फिर ये संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इन्होंने साल 2023 में आखिरी बार भारतीय टीम के लिए खेला था।

अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के बारे में भी कहा जा रहा है कि, अब ये जल्द से जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर इन्हें मौका नहीं दिया गया तो फिर ये संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों से रविन्द्र जडेजा की हो सकती छुट्टी! कोच गौतम गंभीर ने खोज लिया तगड़ा रिप्लेसमेंट

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...