Rohit Sharma

Rohit Sharma: वर्तमान समय में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की सीरज चल रही है, जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले में बारिश ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। हालांकि दूसरे दिन मैच की शुरुआत हुई। लेकिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 50 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। भारतीय टीम मात्र 46 रन पर ऑलआउट हो गई।

एक बार फिर फेल हुए राहुल

रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा दोस्ती-यारी में खिला रहे हर टेस्ट मैच 1

Advertisment
Advertisment

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बांग्लादेश सीरीज के बाज न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका मिला है, जिसमें एक बार फिर उन्होंने टीम को ना उम्मीद किया है। इस मुकाबले में वह बिना अपना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वह लगातार अपनी परफॉर्मेंस में फेल हो रहे हैं इसके बावजूद उन्हें टीम में बार-बार मौका मिल रहा है।

इससे पहले भी वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी कुछ खास कमाल नहीं पाए थे। उन्होंने अभी हाल में बांग्लादेश सीरीज में अपनी शिरकत की थी उससे पहले वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का भी हिस्सा थे, लेकिन इन सभी सीरीज में वह उनका बल्ला खामोश रहा। पिछले कुछ मैचों में उनका स्कोर 0, 68, 16, 22, 37, 57, 0,  31 रहा है।

रोहित-कोहली से दोस्ती का मिला रहा फायदा

लगातार फेल होने के बावजूद भी केएल राहुल को टीम में बार-बार मौका मिल रहा है। उनसे टीम को काफी उम्मीदें हैं लेकिन वह बार-बार इसमें नाकामयाब हो रहे हैं। सूत्रों के हवाले से यह खबर मिल रही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली से अच्छी दोस्ती होने के कारण राहुल को लगातार मौके मिल रहे हैं।

केएल राहुल का क्रिकेट करियर

केएल राहुल ने अब तक अपने पूरे क्रिकेट करियर में 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.52 की औसत से 2969 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 77 ODI मैच खेले हैं, जिसमें उनका करियर शानदार रहा है। ODI क्रिकेट में उन्होंने 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: ईशान किशन के शुरु हुए बुरे दिन, टीम इंडिया के बाद नीता अंबानी ने भी मुंबई इंडियंस से निकाला, ये 8 बड़े खिलाड़ी भी रिलीज