South Africa: मौजूदा समय में भारत न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेल रहा है। जिसका आखिरी मुकाबला एक नवंबर से खेला जाना है, इस सीरीज में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
सीरीज के पहले दो मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। इसके बाद भारत को साउथ अफ्रीका (South Africa) चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है जोकि मौजूदा समय में फॉर्म में नहीं है। इसके बावजूद कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम में मौका दिया है।
विजय कुमार वैश्य को मिला डेब्यू का मौका!
27 वर्षीय विजय कुमार वैश्य (Vijaykumar Vyshak) ने अभी इंंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने डेब्यू का एक मौका दिया है, हो सकता है कि इस सीरीज में विजय अपना डेब्यू करें। हालांकि इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।
हालांकि विजय का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका दिया गया। विजय ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेलते हुए 11 मैचों में महज 13 विकेट ही लिए हैं। इस लीग में उनकी 10.25 की इकॉनमी थी। विजय ने अभी हाल ही में रणजी मैच भी खेला है, उसमें भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
ऐसे हैं विजय के आंकड़े
विजय कुमार वैश्य ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है उन्होंने सिर्फ घरेलू क्रिकेट ही खेला है जिसमें उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो 26 घरेलू मैचों में 3.21 की इकॉनमी से 103 वकेट लिए हैं। लिस्ट ए में उन्होंने 21 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6.07 की इकॉनमी से 34 विकेट लिए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India):
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, आवेश खान, यश दयाल।