भारतीय खिलाड़ी: इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अभी 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 सीरीज में अभी टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है। जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।
जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। जिसके चलते इंग्लैंड टीम ने मैच में वापसी की। वहीं, इंग्लैंड टी20 सीरीज में एक ऐसा भी भारतीय खिलाड़ी खेल रहा है। जिसे रणजी ट्रॉफी में मौका न मिले। लेकिन गंभीर-सूर्या के चलते टीम में खेल रहा है।
रणजी खेलने लायक नहीं यह भारतीय खिलाड़ी!
बता दें कि, टी20 फॉर्मेट में अभी टीम इंडिया के स्क्वाड में अभी कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी मौका मिला है। लेकिन अभिषेक शर्मा का अभी तक टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
जिसके बाद भी उन्हें लगातार टी20 टीम में मौका मिल रहा है। इंग्लैंड सीरीज में अभिषेक शर्मा को लगातार तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला है। लेकिन कोलकाता मैच के अलावा अभिषेक शर्मा इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। जिसके चलते अब कुछ फैंस का मानना है कि, अभिषेक शर्मा रणजी ट्रॉफी में भी खेलने लायक नहीं हैं।
24 रन बनाकर हुए आउट
इंग्लैंड टी20 सीरीज में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। राजकोट टी20 मैच में अभिषेक शर्मा महज 24 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक ने 14 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। जबकि दूसरे टी20 मुकाबले म में भी अभिषेक शर्मा जल्दी आउट हो गए थे। हालांकि, उन्होंने कोलकाता टी20 मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था। लेकिन ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन खराब रहा है।
अभिषेक शर्मा का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
बात करें अगर, अभिषेक शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर में प्रदर्शन की तो उन्होंने टीम इंडिया में जुलाई 2024 में डेब्यू किए थे। अबतक उन्होंने टीम इंडिया के लिए 15 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम महज 26 की औसत से और 182 स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा ने अबतक अपने टी20 करियर में 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। वहीं, उनकी इन 3 पारियां के अलावा कोई और भी खास पारी नहीं रही है।