VVS लक्ष्मण: भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के नियमित हेड कोच गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज के चलते नहीं गए हैं।
जिसके चलते बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के कार्यवाहक हेड कोच VVS लक्ष्मण को भेजा है। लक्ष्मण की कोचिंग में टीम इंडिया कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुकी है। हालांकि, अफ्रीका दौरे पर VVS लक्ष्मण अब हेड कोच के चलते अपनी मनमानी चला रहें हैं और रणजी खेलने लायक नहीं एक खिलाड़ी को अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका दे रहें हैं।
VVS लक्ष्मण ने इस फ्लॉप खिलाड़ी को दिया मौका!
भारतीय टीम के कार्यवाहक हेड कोच VVS लक्ष्मण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए डरबन के मैदान पर पहले मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्लेइंग 11 में मौका दिया। लेकिन अभिषेक शर्मा कुछ खास नहीं कर सके।
जिसके चलते अब उन्हें कुछ भारतीय फैंस जमकर ट्रोल कर रहें हैं। जबकि सोशल मीडिया पर कुछ फैंस का मानना है कि, अभिषेक शर्मा रणजी ट्रॉफी में खेलने के भी लायक नहीं हैं और उन्हें लक्ष्मण अपनी जिद्द पर इस टी20 सीरीज में मौका दे रहें हैं।
पहले मैच में रहे फ्लॉप
साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन के मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
हालांकि, पहले मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके चलते अब उन्हें दूसरे टी20 मैच से बाहर किया जा सकता है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 61 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही थी।
कुछ ऐसा रहा अबतक प्रदर्शन
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन खास नहीं रहा है। क्योंकि, अभिषेक शर्मा अबतक इंडिया के लिए 9 टी20 मुकाबले खेल चुकें हैं। जिसमें उन्हें 8 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 20 की औसत से 166 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान 1 पारी में ही उन्होंने शतक जड़ दिया था। जिसका मतलब है कि, बाकी के 7 पारियों में उनके बल्ले से महज 66 रन निकले हैं।