टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन भारत में टैलेंट की भरमार है जिसकी वजह से हर किसी को खेलने का मौका नहीं मिलता है. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है जिनको टीम इंडिया में अपनी टैलेंट की वजह से मौका तो मिल जाता है लेकिन वो अपने टैलेंट को प्रर्दर्शन में नहीं तब्दील कर पाते है.
लेकिन फिर भी उनको टीम से ड्रॉप नहीं किया जाता है. टीम इंडिया में ऐसा ही एक खिलाड़ी है जिसको कोच गौतम गंभीर की वजह से खेलने का मौका मिल रहा है वरना वो टीम से कब के बाहर हो सकते थे.
गौतम गंभीर का रोहित शर्मा पर भरोसा कायम
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौन सा वो खिलाड़ी है जिसकी अब टीम में जगह नहीं बनती है. दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीत टीम के कप्तान रोहित शर्मा है. गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के हेड कोच नहीं थे तब भी वो रोहित शर्मा की तारीफ करते रहते थे और उनके हेड कोच बनाने के बाद अब रोहित शर्मा पर उनका भरोसा कायम है.
रोहित शर्मा की ख़राब फॉर्म जारी
आपको बता दें, कि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से लगातार रन बनाए के लिए संघर्ष कर रहे है और उनकी फॉर्म में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. लेकिन फिर भी उन्हें टीम में मौका दिया जा रहा है. रोहित शर्मा की फॉर्म न सिर्फ बल्ले से ख़राब हुई है बल्कि उनकी कप्तानी भी बहुत साधारण सी दिख रही है जिसकी वजह से टीम इंडिया को अपने घर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
ऐसा रहा है रोहित का प्रदर्शन
वहीँ अगर रोहित शर्मा का पिछले कुछ समय में आकंड़े देखें, तो वो बहुत ख़राब है. रोहित ने इस साल 11 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 21 परियों में 29.40 की औसत से 588 रन बनाये है. इस दौरान वो सिर्फ 2 शतक और 2 अर्धशतक लगा सके है. वहीँ उनका सर्वाधिक स्कोर 131 रन रहा है. रोहित के बतौर ओपनिंग बल्लेबाज ये आकंड़े काफी ख़राब है.