चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम के कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद दोबारा भारतीय टीम में शामिल नहीं होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अगर ये खिलाड़ी खराब प्रदर्शन करते हैं तो फिर भारतीय टीम में ये खिलाड़ी दोबारा शामिल नहीं होंगे। खिलाड़ियों की इस फेहरिस्त में कई खतरनाक खिलाड़ी शामिल हैं।
Champions Trophy 2025 के बाद संन्यास ले सकते हैं ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में इन्हें भारतीय टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा को यह बता दिया गया है कि, अगर ये खराब प्रदर्शन करते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इनकी कप्तानी में पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत से भी निम्न दर्जे का रहा है।
रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद ओडीआई क्रिकेट में इन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, ये पिछले कुछ समय से ओडीआई क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और इसी वजह से अगर इस टूर्नामेंट में भी ये अच्छा खेल नहीं दिखाते हैं तो फिर इन्हें हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
विराट कोहली
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली के हवाले से यह खबर आई है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) इनके करियर का आखिरी आईसीसी इवेंट साबित हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ये इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के दौरान प्रदर्शन नहीं करते हैं तो फिर इन्हें भारतीय टीम के लिए दोबारा ओडीआई टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम में लंबी इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ये बेहतरीन खेल नहीं दिखाते हैं। तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें भारतीय टीम में दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।