आईपीएल 2024 के समाप्त होने के बाद सभी टीमों की नजरें IPL 2025 की तरफ हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई के द्वारा IPL 2025 के पहले मेगा ऑक्शन को आयोजित किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए टीम मैनेजमेंट और गवर्निंग काउंसिल के दरमियान कई मतबा मीटिंग भी हो चुकी है।
IPL 2025 की मेगा नीलामी से पहले यह खबर आ रही है कि, इस मर्तबा की नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों को मौका मिल
पाना मुश्किल है। इसी वजह से IPL और क्रिकेट के सभी समर्थक बेहद ही मायूस नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि, अगर IPL 2025 की नीलामी में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहते हैं तो फिर खेल का रोमांच कम हो जाएगा।
IPL 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं ये खिलाड़ी

शिखर धवन
टीम इंडिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से इनका प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है और इसके साथ ही खराब फिटनेस की वजह से ये सत्र में लगातार चोट की वजह से स्क्वाड से बाहर हो गए थे। इसी वजह से इनके बारे में यह खबर आ रही है कि, IPL 2025 की नीलामी से पहले इन्हें पंजाब की मैनेजमेंट के द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके साथ ही इनके ऊपर नीलामी में भी कोई भी टीम बिड नहीं करेगी। इन्होंने 222 आईपीएल मैचों में 35.26 की औसत और 127.14 की स्ट्राइक रेट से 6769 रन बनाए हैं।
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आईपीएल की पिछली कुछ नीलामी से किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। इसी वजह से यह खबर आ रही है कि, IPL 2025 की नीलामी में इनके अनसोल्ड रहने की संभावना है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 103 मैचों में 34.51 की औसत और 128.09 के स्ट्राइक रेट से 2485 रन निकले हैं।
जो रूट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक जो रूट के बारे में भी यह खबर आ रही है कि, IPL 2025 की नीलामी में ये अनसोल्ड रहने वाले हैं। इन्हें राजस्थान की मैनेजमेंट के द्वारा साल 2023 की नीलामी में अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था और इस सत्र में इन्हें सिर्फ 3 मैच में ही मौके दिए गए थे। इस दौरान इन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए और इसके बाद इन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया।
इसे भी पढ़ें – ‘मेरी नजर में तो उससे बड़ा कोई नहीं…’ इस भारतीय खिलाड़ी ने धोनी-रोहित को नजरंदाज कर हार्दिक पांड्या को बताया टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान