IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब ख़त्म होने की तरफ अग्रसर है. इस आईपीएल में कई युवा खिलाड़ियों ने अपना करिश्मा दिखाया है तो वहीं दिग्गज खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे है. उन्होंने पहले अपने प्रदर्शन से करोड़ो लोगों का दिल जीता है लेकिन इस बार वो प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हो रहे है जिसके चलते ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद कौन से खिलाड़ी सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
IPL 2025 के बाद ये भारतीय खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
एमएस धोनी- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल के सबसे महान कप्तानों में शुमार एमएस धोनी इस साल के बाद आईपीएल को अलविदा कह सकते है. धोनी इस समय 43 वर्ष के है और आईपीएल ख़त्म होने के बाद 44 साल के हो जायेंगे. धोनी पिछले कई सालों से अपने घुटने की चोट की वजह से जूझ रहे है उन्होंने सर्जरी भले ही करा ली हो लेकिन उनको आराम नहीं है जो फील्ड पर दिख रह है.
वो फील्ड पर तो ज्यादा संघर्ष नहीं कर रहे है लेकिन उनके घुटने की वजह से ही वो बल्लेबाजी करने काफी नीचे आ रहे है. इस पार काफी सवाल भी उठाये जा रहे थे लेकिन फिट नहीं होने के कारण वो इतनी नीचे बल्लेबाजी करने आ रहे है. धोनी ने हालाँकि इस सीजन बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन जैसा उनसे उम्मीद होती है वैसा प्रदर्शन वो नहीं कर पाए है.
चेन्नई का इस सीजन प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है और उनकी उम्र को देखते हुए टीम ने उनसे आगे देखने का मन बना लिया है, जिसकी वजह से इस समय चेन्नई की टीम में कई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रायल देने के लिए आ रहे है. धोनी इस साल के बाद संन्यास ले सकते है और बतौर मेंटोर टीम के साथ जुड़े रह सकते है.
धोनी ने आईपीएल में 275 मैचों में 38.34 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 5406 रन बनाये है. यहीं नहीं उनकी कप्तानी में टीम 5 वार ट्रॉफी तो जीती ही है साथ में 10 बार फाइनल भी पहुंची है और 12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. धोनी ने आईपीएल में 24 अर्धशतक लगाए है.
Matches- 275
Innings- 240
Average- 38.34
Strike Rate- 138
Runs- 5406
Fifty- 24
इशांत शर्मा- टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी इस साल के बाद आईपीएल से संन्यास ले सकते है. इशांत शर्मा भी 36 साल के है और अगले आईपीएल के दौरान 37 साल के हो जायेंगे और तेज गेंदबाजों के लिए इस उम्र में क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल होता है. वो इस आईपीएल में चोटिल भी हो गए है और उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना भी पक्का नहीं है इसलिए वो संन्यास ले सकते है. इशांत शर्मा टी20 के इतने अच्छे गेंदबाज भी नहीं है और फ़िटनेस भी उनका साथ नहीं दे रही है इसलिए वो ये साल खेलकर आईपीएल से संन्यास का फैसला ले सकते है.
इशांत शर्मा ने आईपीएल में 117 मुकाबलों में हिस्सा लिया है जिसमें उन्होंने 35.17 की औसत और 8.37 की इकॉनमी से 96 विकेट लिए है. इशांत ने आईपीएल में पंजा भी खोला है.
Matches- 117
Innings- 117
Average- 35.17
Strike Rate- 25.1
Economy- 8.37
Wicket- 96
मनीष पांडेय- आईपीएल में भारत की तरफ से पहले सेंचूरियन मनीष पांडेय को भी खेलते हुए 18 साल हो गए है, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनको प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है. मनीष पांडेय अभी भले ही 35 साल के है और अगले आईपीएल तक 36 साल के हो जायेंगे.
उनको पिछले कुछ सालों से टीम में खेलने की जगह नहीं मिल रही है. मनीष पांडेय अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को कई मैच जीता रखे है. मनीष इस साल संन्यास ले सकते है और वो दुनिया की अन्य लेजेंड्स लीग में खेल सकते है.
मनीष पांडेय ने आईपीएल में 172 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 29.09 की औसत और 121 के स्ट्राइक रेट से 3869 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाए है.
Matches- 172
Innings- 160
Average- 29.09
Strike Rate- 121
Runs- 2869
Fifty- 22
Hundred- 1