Divorcee Player: आज का समय ऐसा है जहां लोग रिश्ते से ज्यादा अपने करियर और बाकि की चीजों को महत्व देते हैं। जिस कारण आज के समय में लोगों के रिश्ते ज्यादा टिक नहीं पाते हैं। खास तौर पर सेलेब्रिटी के साथ ज्यादा होता है। अभी हाल ही में ऐसा ही कुछ स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनुश्री के बारे में सुनने को मिल रहा।
खबर आ रही है कि दोनों अलग हो सकते हैं। इससे पहले ऐसा ही कुछ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ हुआ था। तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही तलाकशुदा खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने वाले हैं-
चहल-धनुश्री ले रहे तलाक?
कई बार अपने प्रदर्शन और फॉर्म से देश और फैंस को खुश करने वाले खिलाड़ियों की जिंदगी उतनी खुशनुमा नहीं होती है जितना हम समझते हैं। उनकी जिंदगी में भी तकलिफें होती हैं जो किसी को पता नहीं होती। हर समय खुश रहने वाले भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल की जिंदगी में भी कुछ ऐसा ही चल रहा है।
उन्हें और उनकी पत्नी धनुश्री को लेकर खबर रआ रही है कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। दोनों ने एक दुसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। साथ ही चहन ने अपने अकाउंट से धनुश्री की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं। जिसके बाद से बातें और तेज हो गई हैं।
हार्दिक-कार्दिक-धवन-कांबली का रिश्ता चढ़ा तलाक की भेंट
अगर भारतीय टीम के तलाशुदा खिलाड़ियों की बात की जाए तो उसमें हाल ही में अलग हुए हार्दिक पांड्या और नताशा का नाम आता है। हार्दिक ने पिछले साल ही नताशा से तलाक लिया है। जिसके बाद हार्दिक को बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था। इसी कड़ी में टीम स्टार पूर्व बल्लेबाज और फैंस के गबर का नाम भी आता है। शिखर धवन को भी उनकी पत्नी ने तलाक दे दिया है। जिस कारण धवन के खेल पर भी असर पड़ा था।
खेल जगत में ऐसे कई नाम हैं जिनका रिश्ता तलाक की भेंट चढ़ गया। उन खिलाड़ियों मे पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, विनोद कांबली, पाकिस्तान के खिलाड़ी इमरान खान, शोएब मलिक का नाम शामिल है।
तलाकशुदा खिलाड़ियों की प्लेइंग-11
शिखर धवन, ग्रीम स्मिथ, विनोद कांबली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, इमरान खान, शोएब मलिक, शेन वॉर्न, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल।
How will you rate this playing 11?
– I rate 8/10.
PC: @cricket_x_Ashi #Divorce #cryptocurrency #INDvsAUS #AUSvIND #zelena #riyadh #StarAcademy #dhanashreeverma pic.twitter.com/wnaB5T2n41
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) January 6, 2025
यह भी पढ़ें: चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर! मयंक यादव नहीं ये खूंखार गेंदबाज कर रहा रिप्लेस