खिलाड़ी: भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि धर्म की तरह पूजा जाता है। जिसके चलते क्रिकेट की दीवानगी इंडिया में हर एक नागरिक पर दिखती है। जब भारतीय टीम किसी भी मुकाबले में हारती है तो सभी फैंस एकदम मायुश हो जाते हैं और टीम इंडिया की वापसी के लिए दुआ करते हैं। जबकि कुछ ऐसा ही अभी भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में देखने को मिला है।
टीम इंडिया पहली बार अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी है। जिसके चलते अब टीम इंडिया के सभी फैंस काफी गुस्से में हैं और टीम को जमकर ट्रोल कर रहें हैं। जबकि कुछ फैंस का मानना है कि, टीम इंडिया की यह हार खराब कप्तानी और खराब बल्लेबाजी के चलते हुई है। ऐसा इस लिए हैं क्योंकि, टीम के कप्तान का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है और उनकी कप्तानी भी बेहद खराब रही है।
टेस्ट टीम में नहीं बन रही है जगह!
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। लेकिन रोहित शर्मा इसके बाद भी टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहें हैं।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार मिली है। जिसके बाद कुछ फैंस का मानना है कि, रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में जगह डिज़र्वे नहीं करते हैं। लेकिन बीसीसीआई से सेटिंग और अपनी PR टीम के चलते रोहित अभी भी टीम के कप्तान बने हुए हैं।
बेहद ही रहा है खराब प्रदर्शन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मुंबई के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बार फिर बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 18 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी मुकाबलों में फ्लॉप रहें हैं। जबकि उनकी कप्तानी भी इस सीरीज में बेहद खराब रही है। जिसके चलते अब भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा है।
पिछले 9 पारियों में महज 1 अर्धशतक
बता दें कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इससे पहले भी टेस्ट फॉर्मेट में फ्लॉप दिखे हैं। जिसके चलते अगर उनकी पिछली 9 पारियों की बात करें तो इस दौरान उनके बल्ले से महज 1 अर्धशतक आया है। जिस दौरान रोहित शर्मा ने 52 रनों की पारी खेली। उसके अलावा उनके बल्ले से 18, 8, 0, 2, 8, 23, 5, 6 रन निकले हैं। लेकिन मजबूत PR के चलते अभी भी रोहित को टीम में जगह मिली है और उनकी आलोचना भी बेहद कम हो रही है।