BCCI

BCCI: भारत बनाम इंग्लैंड (IIND vs ENG) वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने वाला है। इस सीरीज में भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी ताकि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में उसी के टीम के साथ टीम दुबई जाए।

लेकिन इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी है जोकि प्रदर्शन के आधार पर तो रणजी ट्रॉफी की टीम में भी खेलना डिजर्व नहीं करता। उन्हें इससे पहले भी टीम में मौका दिया गया लेकिन वह उसमें भी फ्लॉप हो गए।

सुंदर को मिला इंग्लैंड वनडे सीरीज में मौका

Washington Sundar

6 फरवरी को शुरु होने वाले वनडे सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम नागपुर में खेलेंगे। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में जगह दी है। हालांकि बोर्ड का यह फैसला गलत साबित होता दिखाई दे रहा है। सुंदर को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड टी20 सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन दोनो में ही सुंदर फ्लॉप साबित हुए।

लगातार फ्लॉप हो रहे सुंदर

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया गया था। दोनों ही सीरीज में सुंदर फ्लॉप साबित हुए।

सुंदर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के 2 मुकाबले में प्लेइंग का हिस्सा थे जिसमें उन्हें केवल 1 ही सफलता मिली और बल्लेबाजी की बाद की जाए तो उसमें भी केवल 32 रन ही बना पाए थे। वहीं अगर BGT सीरीज की बात की जाए तो उसमें भी सुंदर ने 3 मैच खेला, जिसमें वह केवल 6 पारियों में केवल 114 रन बना और केवल 3 विकेट लिए थे।

सुंदर का क्रिकेट करियर

अगर वाशिंगटन सुंदर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 85 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 9 टेस्ट, 22 वनडे और54 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने टेस्ट में 25 विकेट और 468 रन, वनडे में 23 विकेट और 315 रन और टी20 में 48 विकेट और 193 रन विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 खत्म होते ही ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, 5 बल्लेबाज, 2 विकेटकीपर, 4 ऑलराउंडर शामिल